सरकार की लगभग सभी कचेरियों मे गैर कानूनी एरकंडीशन, कायदे कानून की धज्जियां , आम नागरिको के टेक्स का गैर जरूरी उपयोग के साथ अधिकारियो का महत्तम नुकसान जाने कैसे ...?
सावधान! ज्यादा देर तक AC में रहने से हो सकते है ये नुकसान
आज लगभग सभी सरकार की कचेरियों मे एरकंडीशन लगाया गया है। भारत सरकार के साथ सभी वित्त मंत्रालयो के द्वारा सिर्फ अग्र सचिव अथवा उनके समकक्ष के सिवाय इसे अवैध माना गया है। इस नियम के तहत जिले के किसी भी कार्यालय में यह सुविधा उपलब्ध नही करवाई गई है। सूचना अधिकार अधिनियम २००५ के तहत मिली जानकारी के अनुसार किसी भी कार्यालय में इसके लिये सरकारी खर्चे का कोई प्रावधान नही है । न ही इसकी देखभाल के लिये कोई जवाबदार है। फिर ये सभी कहां से आई इसका विजली का बिल सरकार आज करोडो रूपिया क्यों खर्च कर रही है।र्और जिस कार्यालय में यह मिले उस अधिकारी के उपर सख्त कार्यवाही का प्रावधान भी है। एक समाचार पत्र में छपी खबरो की माने तो आज ३००० प्राथमिक स्कूलो में पीने का शूद्ध पानी तक नही है । और करोडो रूपये सरकार सिर्फ हर महीने गैर कानूनी एरकंडीशन पर खर्च कर रही है।
भारतीय संविधान के अनुच्छेद १९ से २१ तक दिये गये कानून की माने तो विचार और अभिव्यक्ति की आजादी का साफ साफ उल्लेख है । और भारत की उच्चतम न्यायालय सुप्रिम कोर्ट के लगभग सभी न्यायाधीशो ने इस पर कई बार हुक्म भी जारी किया है। लोक तंत्र की असली शाब्दिक अर्थ यदि समझे तो ऐसा तंत्र जो आम नागरिको के हित के लिये हो । परंतु जमीनी हकीकत में आज भी अंग्रेजो द्वारा वर्ष १९२३ में गोपनीयता का अधिकार जिसे हमारे संविधान में कोई स्थान नही है। आज भी कुछ रूढिवादी शासन और प्रसासनिक अधिकारी चला रहे हैं।
आज अंग्रेजी सभ्यता जिससे देश का आज काफी नुकशान हो रहा है । फिर भी अधिकतर सरकार के अधिकारी जिन्हे जनता के कामो के लिये भरती किया गया है । आज ए अपने आप को मालिक समझ बैठे हैं । और आम नागरिको की सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करवाने की जगह सिर्फ और सिर्फ अपनी अपनी हित की सुविधाए भले ही असंबैधानिक हो उसे अपना रहे हैं। ऐसी सुविधाओ में एक महत्वपूर्ण सुविधा है एरकंडीशन। जिसमें प्रशासनिक अधिकारी सरकार को चुना लगाते है साथ ही साथ एरकंडीशन सुविधा छोडकर बाहर निकलकर आम जनता के कामो को भी करने में विशेष तकलीफ का अनुभव का प्रदर्शन करते नजर आते हैं।
आज लगभग सभी मौसमो में बिना एयर कंडीशनर के रहना बहुत ही मुश्किल हो जाता है। यह गर्म तापमान से राहत देकर आपको ठंडक और सुकून का भी एहसास कराता है। घर हो या फिर दफ्तर पूरे आठ घंटे यदि एसी में बैठते हैं। लेकिन क्या आपको पता हैं कि लंबे समय तक एसी में बैठना आपके लिए कितना नुकसानदेह हो सकता है? इससे हमारे शरीर पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है। आइये जाने एयर कंडीशनर से होने वाले नुकसान के बारे में।
एयर कंडीशन से होने वाले नुकसान
बुखार और थकान :-
अगर आप लंबे समय तक एयर कंडीशन में रहते है, तो आपको लगातार हल्के बुखार और थकान की समस्या हो सकती है । और साथ ही सिरदर्द और चिड़चिड़ाहट भी हो सकती है,। इसलिए लगातार एयर कंडीशन में न रहे।
जोड़ों में दर्द :-लगातार एयर कंडीशन कार्यालय में बैठने से हड्डियां भी कमजोर होने लगती है और साथ ही शरीर के सभी जोड़ों में दर्द की भी समस्या होने लगती है, जो की आगे चलकर हड्डियों से जुड़ी बीमारियों को जन्म भी दे सकता है। अंततः सरकार के साथ नागरिकों की खून पसीने की कमाई का दुरुपयोग किया गया सभी धन दौलत बीमारी के चलते बेकार जाती है।
ब्लड प्रेशर और अस्थमा:-अगर आपको ब्लडप्रेशर से संबंधित समस्याएं हैं। तो आपको एयर कंडीशनर से परहेज करना चाहिए। क्योंकि लगातार एयर कंडीशन में रहने से लो ब्लडप्रेशर और सांस संबंधी समस्याएं भी होने लगती है। जिन लोगो को अस्थमा की बीमारी है उन्हें खासकर एयर कंडीशनर के संपर्क में आने से बचना चाहिए। एरकंडीशन कार्यालय में लंबे समय तक बैठने के कारण ब्लडप्रेशर को नियंत्रित करना मुश्किल है।आज की दिनचर्या जहां लगभग पानी वायु खान पान प्रदूषित है सर्वाधिक बीमारियां अपने आप होने लगती है।और ब्लड प्रेशर को नियंत्रित नहीं रखा जा सकता है।
मोटापा:- ये बात सुनकर आपको हैरानी होगी, लेकिन यह पूरी तरह सच है कि एयर कंडीशन के अधिक इस्तेमाल से मोटापा बढ़ सकता है। तापमान कम होने के कारण हमारा शरीर अधिक सक्रिय नहीं हो पाता और शरीर की ऊर्जा का सही मात्रा में उपयोग नहीं हो पाता, जिस वजह से मोटापा बढ़ने लगता है।
त्वचा की समस्याएं:-अधिक देर तक एयर कंडीशनर में रहने से त्वचा की प्राकृतिक नमी खत्म होने लगती है, जिससे त्वचा में रूखापन महसूस होने लगता है।
रक्तसंचार:- एसी में बैठने से शारीरिक तापमान कृत्रिम तरीके से ज्यादा कम हो जाता है जिससे कोशिकाओं में संकुचन होता है और सभी अंगों में रक्त का संचार बेहतर तरीके से नहीं हो पाता, जिससे शरीर के अंगों की क्षमता प्रभावित होती है।
मस्तिष्क पर असर:- लगातार एयर कंडीशनर में रहने से मस्तिष्क की कोशिकाएं संकूचित होने लगती है। याददास्त बिल्कुल कमजोर हो जाती है । मस्तिष्क शरीर का सर्वोच्च भाग होने से जीवन में कई खतरे होने का डर बना रहता है । शरीर में हमेशा वेचैनी महसूस होती है। लगातार एयर कंडीशनर में रहने से मस्तिष्क की क्षमता और क्रियाशीलता प्रभावित होने लगती है और साथ ही चक्कर आने की समस्या भी हो सकती है। इसलिए अधिक देर तक एयर कंडीशनर में रहने से परहेज करे।
हमारे पाठक मित्रो से निवेदन है कि उपरोक्त लेख में हमने आपको एयर कंडीशनर से होने वाले नुकसान के बारे में बताया हैं। अगर आपको ऊपर बताये गए नुकसान में से कोई भी नजर आ रहे हो तो तुरंत ही डॉक्टर से सम्पर्क करे और उनसे सलाह ले।
No comments:
Post a Comment