Saturday, March 12, 2022

उत्तर प्रदेश में बाबा योगी आदित्यनाथ जी के प्रचंड जीत की खुशी में गुजरात के नवसारी जिले में घेलखड़ी के उद्योगपति श्री रामनिहाल मिश्रा जी द्वारा 51 मन लड्डू वितरण कार्यक्रम संपन्न












उत्तर प्रदेश में बाबा योगी आदित्यनाथ (बुलडोजर बाबा) की प्रचंड जीत की खुशी में गुजरात राज्य की ऐतिहासिक संस्कारी नगरी नवसारी जिले में उद्योगपति श्री रामनिहाल मिश्रा सपरिवार द्वारा 51 मन लड्डू का प्रसाद वितरण किया गया। जिसमें नवसारी जिले के साथ स्थानीय नागरिकों ने इस खुशी के माहौल में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। सभी नागरिकों महिलाओं बच्चों बुजुर्ग भाई बहनों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। सहा के अंत तक अत्यंत खुशी का माहौल बना रहा। ऐसी खुशी का माहौल वारंवार आते और बाबा योगी आदित्यनाथ जी के ऊपर हमेशा इसी तरह बाबा भोलेनाथ की कृपा बनी रहे ऐसी सभी उपस्थित महानुभावों ने प्रार्थना की।

No comments:

નવસારી નગર નિયોજક કચેરી ના પર્દાફાસ -આર .ટી .આઈ.

નવસારી નગર નિયોજક કચેરી ના પર્દાફાસ -આર .ટી .આઈ. નવસારી જિલ્લા માં નગર નિયોજક અને મુલ્યાંકન વિભાગ માં સરકાર શ્રી અને નાગરિકો ના કરોડો રૂપિયા...