गुजरात राज्य के लगभग सभी जिले के कलेक्टर एवम जिला विकास अधिकारियो का तबादला
सरकार के वर्ग एक से चार तक के अधिकारी एवम कर्मचारियो के तबादले में सिर्फ वर्ग एक ही ...!
आज वर्षो से गुजरात राज्य में लगभग सभी जिलो में करीबन तीन वर्षो में जिले के लगभग सभी वर्ग एक से दो तक के अधिकारियो का तबादला मार्ग मकान राज्य को छोडकर कर दिया जाता है। जब कि मार्ग एवम मकान की राज्य कचेरी में गुजरात सरकार अथवा भारत सरकार के किसी नियम को मान्यता नही दी जाती है। मार्ग एवम मकान (स्टेट ) के कचेहरी में पूरे गुजरात में तीन से पांच वर्षो में तबादले अथवा भर्ष्टाचार के नियमो को अभी तक लागु नही हुआ है। सरकार के एक हुकम के मुताबिक वर्ग एक से चार तक चिकित्सा व्यवसाय को छोडकर सभी को तीन से लेकर अधिकतम पांच वर्षो में तबादला करना अनिवार्य है। परंतु जमीनी हकीकत में सभी जिले में लगभग सभी विभागो में दस से बीस वर्षो तक एक ही स्थान पर अधिकारी एवम कर्मचारी आज भी काम करते मिल रहे हैं। जानकारो की माने तो यह सभी तबादले में कई स्थानो पर राजनीति से जोडकर देखा जाता है। लोक चर्चा में यह सभी तबादलो में ज्यादातर ईमानदार अधिकारियों के साथ अधिकतर तबादले पाये जाते हैं।
No comments:
Post a Comment