नवसारी जिले में विन अधिकृत बिल्डिंगों ने जमकर मचाई लूट ..!
नवसारी जिले में भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार
जवाबदेही के नाम पर सिर्फ और सिर्फ तारीख पर तारीख और अंत में एक नई तारीख
गैरकानूनी बिल्डिंग निर्माताओं और विकास अधिकारियों के भ्रष्टाचार के सामने गुजरात में दारु शराब के ठेकेदार और सुरक्षा विभाग के
अधिकारियों का भ्रष्टाचार के मामले में कद हुआ बौना ..!
बहुमंजिला इमारते गैरकानूनी होने के बावजूद धड़ल्ले से बिक रही है और इनके जवाबदार प्रशासनिक अधिकारी शासन और सरकार के ज्ञान का
फायदा उठाने में हुए सक्षम
नवसारी जिले में आज दारु शराब बंदी होने पर मोहल्ले और गली गली में धूम मचाई है। आज कोरोना जैसी महामारी में पूरा देश कंगाल हो गया है। परंतु ऐसे विपरीत परिस्थितियों में भी दारु शराब आज जमकर कमाई किया। और इससे हर जिले में हजारों परिवारों को अवैध होने के बावजूद जमकर कमाई करवाई। हकीकत में दारु शराब आज अवैध होने के बावजूद भी संबंधित अधिकारियों के साथ जुड़े सभी को संभाल कर रखा। सरकार की नीतियों योजनाओं का भरपूर इस्तेमाल आज सिर्फ चंद नौकरशाह ही कर पा रहे हैं।
नवसारी जिले में बहुमंजिला इमारतों ने आज जमकर कमाई कर भी रही है। और चंद नौकरशाहों को करवा भी रही है। और प्रशासनिक अधिकारी आज या तो बदली और सरकार के नेताओं के डर से कार्यवाही करने में कतराते हैं या इनके ही साथ होकर अपनी जरूरतो को पूरा करते हैं। और दिलचस्प समाचार यह है कि नवसारी जिले में जिला पंचायत में सीधे विकास अधिकारी के नाम पर सरकार सर्वोच्च डिग्री धारकों को आज वर्षों से हर महीने करोड़ों रुपए खर्च करके पूरी फौज लाखो रूपये वेतन के साथ सभी को राजाशाही सुविधाएं मुहैया करवाने में कोई करकसर नहीं छोड़ती है। नवसारी जिला पंचायत में सीधे सीधे जिला विकास अधिकारी के साथ दो नायब जिला विकास अधिकारी छ तालुका विकास अधिकारी को नियुक्त किया गया है। और यही बात नहीं रुकती , यहां सभी गांवों में तलाटी कम मंत्री पाये जाते हैं। जो तलाटी से ज्यादा अपने आप को किसी बड़े मंत्री से कभी कम नहीं समझते हैं। इसी के साथ सभी कामों के लिए जैसे सिंचाई हेतु एक कायदे सर एक सिर्फ हिसाब और सेटिंग के लिए जिला सिंचाई अधिकारी इसी क्रम में सभी तालुका में एक एक तालुका सिंचाई अधिकारी , मार्ग और मकान विभाग में सात अधिकारी जिन्हें सिर्फ और सिर्फ सेटिंग डोंट कोम से रोड बनाने के लिए जिसमें एक भी रोड में सरकार द्वारा करोड़ों रुपए खर्च किए जाने के बावजूद एक भी रोड एग्रीमेंट के हिसाब से नहीं टिकता, और सरकार बदनाम होती है। सबसे ज्यादा यहां बहुमंजिला इमारतों और मकान में आज दिल खोलकर भ्रष्टाचार किया जाता है। और जिला विकास अधिकारी से लेकर तलाटी कम मंत्री जिसे हम लेखपाल भी कह सकते हैं। यहां पूरे जिले में बहुमंजिला इमारतों में किसी की जवाबदेही तय नहीं है। सबसे बड़ी चुनौती यहां आज सिर्फ और सिर्फ जिले के कलेक्टर श्री को ही दी जाती है। और जिले में कलेक्टर श्री आज तक फिलहाल नवसारी जिले में कार्यवाही के नाम पर कई वर्षों से एक नोटिस जारी करने का प्रावधान है वह भी बेनामी । आज तक नवसारी जिले में भ्रष्टाचार के मामलों में कोई कार्रवाई न होने की वजह से बहुमंजिला इमारतें धड़ल्ले से बनाई जाती है। और जवाबदेही किसी भी अधिकारी की नहीं होती है। फिलहाल भले मौजूदा सरकार एनकेन प्रकारेण पूरी तरह से आंकड़ों के मायाजाल से वारंवार सत्ता में आती रहे । परंतु जमीनी हकीकत में शासन प्रशासन यहां जमकर भ्रष्टाचार करने में कामयाब है। इसे भले विकास की संज्ञा दी जाये परंतु सत्यता को झुठलाना मुश्किल है।
No comments:
Post a Comment