राष्ट्रीय हिंदु संघ नवसारी द्वारा रक्तदान शिविर संपन्न
राष्ट्रीय हिन्दू संघ नवसारी जिला की ओर रामनवमीे के पावन पर्व पर कोरोना की वैश्र्विक महामारी के बचाव में नवसारी जिला की तरफ से रक्त दान (ब्लड डोनेट) कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमेंं राष्ट्रीय हिन्दू संघ नवसारी जिला के पदाधिकारियों ने अपनी अपनी ओर से जोरदार प्रयास कर, 30, युनिट रक्त एकत्रित किया ओर राजेश गोहिल को भी कोरोना की वज़ह से देहांत हुऐ उनके अग्नि संस्कार करने हेतु राजेश गोहिल का भी संघ द्वारा सन्मान किया गया ।इस कार्यक्रम में सभी पदाधिकारियों सभ्य उपस्थिति रहे। और सभी ने मिलकर राम नवमी के पावन पर्व पर जय श्री राम के नारे लगाए। नवसारी जिले में एक तरफ जहां कोरोना एक महामारी के रूप में आज अपने चरमसीमा पर पहुंच चुका है।चारों तरफ आज लोग त्राहिमाम हो चुके है। देश में पहली बार शासन प्रशासन निष्फल नजर आ रहा है। अस्पतालों में कहीं ओक्सीजन बेड इंजेक्शन वेंटीलेटर की भारी कमी है। ऐसी हालत में रक्तदान जीवनदान से कम नहीं है। और आज राष्ट्रीय हिंदु संघ के सभी पदाधिकारी एवम सभासद आज मानवता मानव सेवा प्रभु सेवा को लक्ष्य मानकर रात दिन सेवा करने में अग्रसर है। और रक्त दान में आज सभी पदाधिकारियों एवम रक्त दाताओं ने अग्रणी भूमिका निभाई है।ऐसे नेक कार्य करके मानस रूपी जीवन रेखा को धन्य बनाया है। और इस पवित्र कार्य में सभी पदाधिकारियों सभासदों नेेअपनी उपस्थिति दर्ज कराई। जिसमे उपस्थित पदाधिकारी
1,डॉ.आर.आर.मिश्रा (गुजरात प्रदेश उपाध्यक्ष)
2,नागेश गोहिल, (अध्यक्ष)
3,अरुणा बेनभोर (महिला मोर्चा अध्यक्ष)
4,मुकेश दैया( कार्यकारी अध्यक्ष)
5,दिव्येश शर्मा (उपाध्यक्ष)
6,राजेश गोहिल (उपाध्यक्ष)
7,अरुण सूर्यवंशी (प्रवक्ता)
8,गणेश कोली (संगठन मंत्री)
9,सुनीलभाई पाटिल (कोषाध्यक्ष)
10,सैलेष शाह (महासचिव)
11,दिलीप भाई सेठ (महासचिव)
12,नयनाबेन पवार (महिला मोर्चा महासचिव)
13,प्रवीण भाई दरजी (सचिव)
14,राजेश भाई दरजी (सचिव)
15,रविकांत भाई भोर (कोषाध्यक्ष)
16,अशोक भाई दरजी (सभ्य)
17,नेमिल महेता (सभ्य)
18,क्रोनिल दफ्तरी (सभ्य)
19,अनुराग शाह (सभ्य)
20,दिनेश गोहिल (सभ्य)
21,जीतू भाई सेन (सभ्य)
22,आषिश शाह (सभ्य)
आदि ने विशिष्ट योगदान दिया।
जय श्री राम
No comments:
Post a Comment