स्वदेशी अपनाओ रोग भगाओ..
देश बचाओ...!
क्या हम सभी पूरा भारतवर्ष मल्टीनेशनल कंपनियों के
चंगुल में फस चुके है ?
सादा ढली वाला नमक, सेन्धा नमक और काला नमक खाते थे, सब ठीक थे| फिर आया रिफाइन्ड आयोडीन नमक, जिसे खाकर घुटने और जोड बेकार हो गये। 2.5 रूपये मे 5 किलो का नमक 10 से 100 रुपये किलो लेकर खा रहे हो| आपका धन गया वो अलग। फिर बिकी घुटनो की दवाईया।
ए सी लगाये और धूप छोड दी। फिर खाई विटामिन डी।
देसी कसरत छोडकर , जिम अपनाए जिससे मासपेशिया और फेफडे मजबूत होने के बजाय शख्त हो गये । फिर गये न्यूरोलोजिस्ट और चेस्ट स्पेसलिस्ट के पास और उन्होने दिया कृत्रिम सटियोरोइडस। जिससे बडा BP और ब्लड शूगर और धमनिया कमजोर हो गयी। फिर हुआ ब्रेन स्ट्रोक और हार्ट अटैक।
फल, ड्राईफ्रूट और मोटे अनाज खाने छोडकर बर्गर, मोमोज और पिज्जा आदि खाने लगे जिससे फैट बढा और कब्ज रहने से बवासीर जैसी बिमारी होने लगी| फिर गये डाक्टर के पास।
फैक्ट्रिया लगी और उन्होने गन्दा पानी जमीन मे छोड दिया। लोग बीमार हुए और RO (पानी शुद्धिकरण यन्त्र ) खूब बिके। इसने पानी के खनिज निकाल दिये और लोगो को अन्य रोग दिये । इसके साथ साथ फ्री मे कुदरत का दिया जल बिकने लगा। दूध से भी महंगा।
प्रकृति द्वारा प्रदत्त फ्री की ऑक्सिजन जो पेडो से मिलती थी, वो पेडो को काटकर आज सिलेन्डरो मे भरकर आपको 25000/- रूपये मे एक सिलेन्डर बेचने लगे।
फ्री मे मिलने वाली प्राण वायु पर आज मारा मारी है, इसके अभाव मे लोग मर रहे है। ये कोरोना बीमारी आप लोगो को सचेत करने के लिए आई है। कुछ तो अहसास करो, भविष्य मे क्या होगा।
इस देश के नागरिको के दिये टैक्स से वेतन पाने वाले डाक्टर (दूसरा भगवान या मसीहा ) मे से कुछ अब लुटेरे और जल्लाद बन गये। क्या कर रहे है रोज अखबार इन्ही खबरो से भरे पडे है।
पुराने देशी तरीके के काढो को पीकर आप लोग जीवित ना रह सको , इसके लिए एलोपैथिक डाक्टरो ने दवा बनाने वाली कम्पनियो से साज खाकर ये झूठी खबरे उडानी शुरू कर दी कि काढा पीकर लोगो को कब्ज और बवासीर हो गयी।
ईश्वर का दिया पानी, आक्सिजन (प्राण वायु) फल, फूल और औषधिया सब का दोहन कर सब छीन लिया और प्रकृति द्वारा सभी जीव जन्तुओ के लिए दिये गये ये अनमोल उपहारो पर आज की पूरे विश्व के अधिकतर देशो की सरकारो ने उधोगपतियो से मिलकर सब पर अपना अधिकार कर इनका व्यापार शुरू कर दिया गया ।
इससे भी भयंकर दुर्घटना अब पूरे विश्व मे किसानो की जमीन भी छीनने की तैयारी है। जिससे हम सब का भोजन और दूध भी छिनने वाला है।
क्या आप अब भी यही सोच रहे है देखा जायेगा। तो समझलो , ना आपको भोजन मिलेगा,ना पानी और नाही आक्सिजन। ये लोग पानी, अनाज और फलो की तरह आक्सिजन को भी अपने गोदामो मे भर लेगे। फिर आप से ये जो चाहेगे वो करायेगे और नही करोगे तो इन सब के अभाव मे मरोगे ।
जहरीली दवाओ ( पेस्टिसाइड्स) का विरोध करो इसने पशु पक्षियो को समाप्ति के कगार पर ला दिया है। जो प्रयावरण के प्रहरी है।
आधुनिक शिक्षा ने आपको एकल परिवार मे रहना अच्छा बताकर बहुत बडा अनर्थ किया है। हमारे बुजुर्गो से मिलने वाले अनुभव और बौद्धिक खजाना खत्म कर दिया है।
भारतीय आयुर्वेद कंपनियों के द्वारा उत्पादित दवा और अन्य उत्पादनो का बहुराष्ट्रिय दवा कंपनियों का विरोध यह दर्शाता है कि देशी आयुर्वैदिक दवाईया आने से कही बहुराष्ट्रिय दवा कम्पनियो का कारोबार कम ना हो जाये।
*5 जी से 8 जी को उधोग क्रान्ति ना समझो, एक विद्वान साइन्टिस्ट, जिसे आप सब जानते है, ने कहा था कि एक दिन ऐसा आयेगा जब कृत्रिम तरंगो से भ्रमित होकर मधुमक्खिया मर जायेगी| उस दिन प्रलय आ जायेगी और दुनिया खत्म हो जायेगी| क्योकि फूलो के फराग एक दूसरे फूल पर नही पहुचेगे और सभी प्रकार की फसले और पौधे खत्म हो जायेगे।*अभी भी समय है,अपनी जिम| अपने आसपास देशी फलो और पीपल आदि के वृक्ष लगाओ, ताकि आपको ऑक्सिजन और फल आदि मिल सके तथा पशु पक्षी जिन्दा रह सके| जिससे प्रयावरण शुद्ध रह सके|
पानी गन्दा करने वाले उधोगो को मजबूर करो की वाटर ट्रीटमैन्ट पलान्ट लगाये | ताकि हमे और हमारी आने वाली नस्लो को फ्री और स्वच्छ पानी मिल सके|
इस समय किसानो को अकेला मत छोडो वरना फल और ड्राई फ्रूट तो क्या अनाज और दाल- सब्जी को भी तरस जाओगे| और आने वाली पीढियो को फल , अनाज, दाले और सब्जिया सब आराम से मिल सके |
स्वदेशी अपनाओ, देश बचाओ, रोग भगाओ, स्वस्थ रहो
समृद्ध बनो, सुरक्षित रहो
आज ही संपर्क करें-
कहीं मौक़ा निकल न जाए
डा आर आर मिश्रा
लोकरक्षक हेल्थ केयर नवसारी गुजरात
मो. 9898630756 9227850786
(महामारी से निपटने में फ्री मार्गदर्शन)
No comments:
Post a Comment