Tuesday, May 11, 2021

लोकरक्षक प्रेस में चीफ ब्यूरो के पद पर श्री गोविन्द उपाध्याय और सूरत के मेनेजिंग एडीटर हजरत जाकिर अंसारी जी की नियुक्ति पर नागरिकों में खुशी का माहौल


लोकरक्षक प्रेस में  चीफ ब्यूरो के पद पर श्री गोविन्द उपाध्याय और सूरत के मेनेजिंग एडीटर मो. जाकिर अंसारी जी की नियुक्ति पर नागरिकों में
 खुशी का माहौल  

गुजरात की आर्थिक राजधानी सूरत जिले में आज कायदे-कानूनों की सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है। शासन प्रशासन आज एक ही लाइन में खड़े होकर गरीबों, आदिवासियों वंचित, आर्थिक पिछड़े , मजदूरों, किसानों, महिलाओं को दो वक्त की रोटी दिलवाने के बजाय अपनी शान शौकत खजाना भरने में रात दिन मेहनत मसक्कत करते नजर आ रहे हैं। शासन प्रशासन आम नागरिकों के बजाय आज सिर्फ और सिर्फ अमीरों के सामने नतमस्तक नजर आ रहा है। संविधान के नियम आज और कानून सिर्फ और सिर्फ फाइलों में आख़िरी श्वास लेने में मजबूर किया गया है। लघुत्तम मासिक वेतन हो या कर्मचारी राज्य बीमा निगम सूरत के अधिकतर अधिकारियों को ही पता नहीं है। मिल रही सूचना के अनुसार श्रम आयुक्त का कार्यालय कहां हैं ज्यादातर समृद्ध नेताओं और जाने माने नागरिकों के मुखिया ओ को भी पता नहीं है। आज पिछले साल से एक सामान्य वायरस से सरकार के सभी बोलबचन की हर पर्त को प्याज की तरह एक एक कर साफ़ कर दिया है। सरकार की सभी आर्थिक नीतियां आज एक जुमला सावित हो रही हैं। राज्य सरकार हो या केन्द्र सरकार आज इस वायरस के सामने अदृश्य हो चुका है। करोड़ों नागरिक आज घरों में भर के माहौल में गिरफ्त नजर आ रहे हैं। भारत जैसे विशालकाय देश और गुजरात जैसे समृद्ध विकसित प्रदेश की शिक्षा सुरक्षा स्वास्थ्य व्यवस्था कहां हैं ढूंढ़ना मुश्किल हो गया है। हालत बद से बद्तर हो चुकी है। 

No comments:

नवसारी जिले में दक्षिण गुजरात वीज कंपनी लिमिटेड का पर्दाफाश -RTI

नवसारी जिले में दक्षिण गुजरात वीज कंपनी लिमिटेड का पर्दाफाश -RTI नवसारी जिले में DGVCL कंपनी के लगभग सभी सूचना अधिकारियों ने सूचना अधिकार का...