Tuesday, July 23, 2019

नवसारी शहेरी विकास सत्ता मंडण नवसारी जिले में एक पारदर्शक ....?

नवसारी शहेरी विकास सत्ता मंडण  जिले में एक पारदर्शक ? ईमानदार कर्त्यव्यनिष्ठ विकसित के..?
             आज लगभग 1313 दिन नवसारी शहेरी विकास सत्ता मंडण के पूरे हो चुके हैं। अभी तक 13 बिल्डिंगों को कायदेसर कंपलीशन सर्टिफिकेट नही मिल पाया। और इस मंडण में नवसारी के समाहर्ता और नवसारी जिला अधिक कलेक्टर मुख्य कारोबारी अध्यक्ष हैं। इसलिए ऐसे पद के सामने पारदर्शिता के सामने सवाल उठाना आज अपने पैर में स्वयं कुल्हाड़ी चलाने के बराबर है। कायदा कानून के विशेषज्ञ प्रांत अधिकारी और नवसारी नगर नियोजक जैसे अनुभवी नवसारी जिले के कण कण से वाकिब इस महान विकसित और पारदर्शी मंडण के अग्रणी हैं। नगर नियोजक श्री एक मुलाकात में अपने इस मंडण के कर्ता धर्ता को एकदम स्वच्छ पबित्र और एकदम शुद्ध पारदर्शी बड़े ही मजबूती के साथ पेश करने में कोई कसर नहीँ छोड़ा। और नगर नियोजक श्री कहीं भी यदि गलत हुवा होगा उसके ऊपर तुरंत कड़ी कार्रवाई करने का भरोसा भी दिया। फिलहाल हम यहां किसी भी अधिकारी कर्मचारी के उपर किसी भी प्रकार का आक्षेप अथवा करप्शन का चार्ज लगाने के लिए टीआरपी के लिए इसे प्रकाशित नही कर रहे हैं। एक ही मछली पूरे तलाब को गंदा करने में सक्षम होती है। और गंदे तलाव में फिर कैसे गंदा हुवा इसे ढ़ूंढना चांद से तारे तोड़ने के बराबर है। हालांकि आज हम सभी इसके साइलेंट पार्टनर न सही मूक दर्शक बने गनेगार अवश्य बन चुके हैं। आज एक ही नही कई सवाल अपने आप पैदा हो चुके हैं। चंद लोगों के फायदे के लिए आज नवसारी ही नही अपितु आज सरकार के पारदर्शिता पर सवालिया निशान लग चुका है। चंद अधिकारियों के तुक्ष फायदे के लिए आज सभी परेशान हैं। गुजरात अब तक दारू बंदी और सबसे बडा़ बिक्री करनेवाला राज्य बनकर बदनाम है। आज हम लगभग सभी क्षेत्रों में इसी तर्ज पर लगातार विकास किये जा रहे हैं। और हमारे मुख्य कर्ता धर्ता जिन्हे हम सभी ने दिल खोलकर मतदान किया जिनके ऊपर सरकार ने जिले को कायदेसर नियमबद्ध चलाने के लिए सोंपा और इनके साथ एक पूरी फोज एक नियम बद्ध टीम पूरे साज सज्जा के साथ तैनात कर रखा है। क्या इसी लिए इस दिन के लिए रखा है। आज लगभग सभी बिल्डर भी दुखी हैं। ।आधी छोड़ सारी को धावे आधी रहे न पूरी पावे।। आज नवसारी शहेरी विकास सत्ता मंडण नवसारी नगरपालिका की तरह पूरी तरह से फंस चुका है। परमीशन देने के बाद नवसारी शहेरी विकास सत्ता मंडण की जवाबदेही बनती है कि ग्राउण्ड लेबल से लेकर अंतिम ईंट तक नियमानुसार बनवाये। और सभी तलो पर नियमित जांच ही नही उसकी प्रोसेस रिपोर्ट भी नियमित अपने उच्च अधिकारियों को दें। और उस बिल्डर की नियम सह भरपूर मदद करे। और प्रधानमंत्री के हर सिर पर छत हो इस सपने को पूरा करने में दिलखोलकर नियमानुसार मदद करें। इस बढ़ती हुई महगाई में कम से कम कीमत में सभी सुविधाओं से युक्त सामान्य जन भी एक बार मकान खरीदने की हिम्मत कर सके । ऐसी मजबूत योजना भी बनाये। अब जमीन पर नही हमें आसमान की तरफ विकास करना होगा। अन्यथा हम एक दिन अनाज के लिए तरसेंगे। आज पांच दस मंजिला इमारत हमारे भविष्य के लिए बेकार है। आज कम से कम पचास से ज्यादा मंजिलो की मजबूत इमारत हम अभी से नही बनाने की शुरुआत किये फिर सिर्फ अगले पचास वर्षो में हम अपने लिए पैर रखने की जगह भी नही ढूंढ़ पायेगे। हमें जमीन अब खाली करने का वक्त आ गया है। अब आरसीसी और डामर कोलतार के रोडों को भी अब न बनाकर आसमानी मार्ग से ही चलने की दिशा में अभी से सोचना अनिवार्य हो गया है। आज हम चंद्रमा पर निवासी बनने की सोच रहे हैं। हो सकता है हम सफल हो जायें। परंतु यह हमारी बढ़ती आबादी के लिए क्या संभव है। आज हमारे चंद अधिकारी और नेताओं की कुंभ निंद्रा की वजह से हमारे गरीबोँ मजलूमों महिलाओं मजदूरी करनेवाले भाई बहनों शिक्षित अशिक्षित नागरिकों का एक मात्र सहारा देने वाले छोटे छोटे उद्योगपतियों जो बिल्डरों के रूप में काम करते हैं।इन सभी के माध्यम से रोजगारी का एक माध्यम थे। कायदे कानून के जानकारों ने अपनी चंद फायदे के लालच में इन सभी को फंसा दिया।आज हालात बद से बदतर हो गई है। नवसारी नगरपालिका की तरह वर्षों तक अलग अलग विभाग के अधिकारी फिर जांच करेंगे। बिल्डिंग निर्माताओं को हर प्रकार से नियमानुसार तोड़ा जायेगा। और उसका भुगतान ज्यादातर मध्यमवर्गीय नागरिकों को ही अंत में करना होगा। मकानो का भाव आसमान छू रहा है। प्रधानमंत्री का सपना पूरा होने करने के लिए धन इकट्ठा करने के लिये सभी रोजमर्रा की वस्तुओं में महगाई और बढ़ेगी।
    नवसारी जिले के शहेरी विकास सत्ता मंडण के हद विस्तार में छापरा वेरावल सिसोद्रा कबीलपोर कालियावाडी चौवीसी ग्राम पंचायतो में कायदे के साथ हो रहा खिलवाड 
करोडो रूपये का चुना लगाने वाले अधिकारीयों पर जांच कौन करेगा..? 
नवसारी शहेरी विकास सत्ता मंडण के अधिकारीयों ने जमकर सरकार के नियमों का किया उल्लंघन 

No comments:

नवसारी जिले में दक्षिण गुजरात वीज कंपनी लिमिटेड का पर्दाफाश -RTI

नवसारी जिले में दक्षिण गुजरात वीज कंपनी लिमिटेड का पर्दाफाश -RTI नवसारी जिले में DGVCL कंपनी के लगभग सभी सूचना अधिकारियों ने सूचना अधिकार का...