Monday, September 17, 2018

BJP के सांसद के पैर धोकर पिया .....!

भाजपा के सांसद के पैर धोकर पिया...?
झारखंड में गोड्डा के कनभारा में रविवार को बीजेपी कार्यकर्ता पवन साह ने सांसद निशिकांत दुबे का पैर धोकर पी लिया. सांसद यहां पुल का शिलान्यास करने पहुंचे थे. निशिकांत दुबे ने पैर धोने वाली तस्वीर फेसबुक पर डाली और लिखा कि आज मैं अपने आप को बहुत छोटा कार्यकर्ता समझ रहा हूं. बीजेपी के महान कार्यकर्ता पवन साह ने पुल के शिलान्यास की खुशी में हजारों लोगों के सामने मेरा पैर धोया और अपने वादे के अनुसार खुशी से पीया.दरअसल सांसद निशिकांत दुबे कलाली से कनभारा तक बनने वाले पुल का शिलान्यास करने पहुंचे थे. 21 करोड़ की लागत से यह पुल बनने वाला है. शिलान्यास समारोह के दौरान ही बीजेपी कार्यकर्ता पवन साह ने सांसद निशिकांत दुबे का पैर धोकर पीया.
विकास और डिजिटल इंडिया मे अग्रणी ...!

No comments:

નવસારી નગર નિયોજક કચેરી ના પર્દાફાસ -આર .ટી .આઈ.

નવસારી નગર નિયોજક કચેરી ના પર્દાફાસ -આર .ટી .આઈ. નવસારી જિલ્લા માં નગર નિયોજક અને મુલ્યાંકન વિભાગ માં સરકાર શ્રી અને નાગરિકો ના કરોડો રૂપિયા...