नवसारी जिले मे उत्तर भारतीय नवयुवक मंडल द्वारा मनोकामना पूर्ण हनुमान जी मंदिर नवसारी स्टेशन पूर्व अखंड रामायण पाठ एवम भव्य भंडारा
तुलसी पंछिन के पियें घटे न सरिता नीर ।
धर्म किये धन न घटे जो सहाय रघुबीर।।
नवसारी जिले में लगातार 6ठवे वर्ष मे मकरसंक्रांती के शुभ अवसर पर भगवान राम चरित मानस अखंड रामायण के साथ कथा हवन पश्चात भव्य भंडारा का आयोजन किया गया है। जिसमे नवसारी जिले के साथ सभी भक्तो को विशेष आमंत्रण दिया जा रहा है। सभी भक्तो को समयसर उपस्थ्ति रहकर इस महायज्ञ मे शामिल होने के लिये जाहेर आमंत्रण है। आप सभी से विनम्र अनुरोध है कि ज्यादा से ज्यादा लाभ ले और सहभागी बने।
No comments:
Post a Comment