शीशे के घर में रहने वाले हाथ में पत्थर न उठायें ....? पर प्रांतीयो क़ी टीका टिप्पणी से बचें...।
नवसारी जिलें में लोक सभा चुनाव में जीतने के लिये आज सभी पार्टीयां एडी चोटी का जोर लगा रही हैं। लोक शाही के इस पर्व में अपना अपना दम अपनी अपनी पार्टी के वसूल और जन हित समाज के साथ देश के विकास के लिये कुछ कहने के बजाय आरोप प्रत्यारोप में कुछ ज्यादा ही रस देखने को मिल रहा है । आज देश के सभी बडी पार्टिया भी इसमें अछुती नही है। आज एक सामान्य नागरिक बेरोजगारी भ्रष्टाचार महगाई से पीडित है । रोज मर्रा की जरूरते भी आज पूरी करना असम्भव हो गया है। देश का विकास के बारे में समृद्ध भारत के बारे में कहने के लिये आज पार्टी के पास कुछ नही है । फिर एक दूसरे के उपर आरोप लगाना सामान्य हो चुका है । नवसारी नगरपालिका भ्रष्टाचार के मामले में आज गुजरात के टोप टेन में अपना अस्तित्व वर्षो से बना कर रखा है । जिससे आज सभी सामान्य से सर्वोच्च तक शामिल हैं। नवसारी नगरपालिका की भूतपूर्व प्रमुख ने एक टीवी डिबेट में एक विरोध पक्ष के नेता जिसकी भुमिका कुछ ही महीनो में प्रख्यात हो चुकी है । सिर्फ एक सवाल जिसकी आज सभी मानवजाति को जरूरत है पानी । जिसके वगर आज कोई इंसान जीवित नही रह सकता ।ऐसे गंभीर सवाल का जवाब न होने पर उसे पर प्रांतीय बता कर नवसारी छोडकर चले जाना कितना उचित है ? इसके लिये चुनाव अधिकारी को फरियाद किया गया है। अब देखना होगा कि सदर अधिकारी इस फरियाद के उपर क्या संज्ञान लेते हैं ? पर प्रांतीयों आज इस आरोप पर भारी प्रत्याघात देखने को मिल रहा है। इसका नतीजा लोकसभा के चुनाव में क्या आयेगा वह भी एक सवाल है । फिलहाल इस पर सभी पर प्रांतीयो की नजर रहेगी ।
No comments:
Post a Comment