सर्वे भवन्तु सुखिन: सर्वे सन्तु निरामय:
प्राकृतिक चिकित्सा अपनायें
बीमारियों से मुक्ति पायें
लोकरक्षक हेल्थ केयर नवसारी
आज कोरोनावायरस एक महामारी के रूप में पूरे देश में समृद्धि विकास को अवरूद्ध कर दिया है। सामान्य हो अथवा असाध्य सभी प्रकार की बीमारियों से मुक्ति पाने के लिए आधुनिक चिकित्सा पद्धति आज बहुत मंहगी हो चुकी है। ऐसी परिस्थिति से निपटने के लिए आज प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति एक अमृत तुल्य है। जिसमें सूर्य प्रकाश, मिट्टी,जल,हवा के साथ खाने पीने के सामान्य बदलाव से हम मंहगी दवाओं और जांच प्रक्रिया में होने वाले खर्च से हम बच सकते हैं। साथ ही साथ देश से बाहर जाने वाले धन को बचाने में सहायक भी हो सकते हैं। हमारे देश में जड़ी बूटियों का भंडार है। सिर्फ जरूरत है सिर्फ उसे जानने और विश्वास पूर्वक उपयोग करने की। एक सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक एक सामान्य से सामान्य इंसान तक की कमाई का ३०% धन सिर्फ बीमारियों में खर्च हो रहा है। इसे हम सब मिलकर कम कर सकते हैं। किसी भी देश का विकास उसके स्वदेशी सभी प्रकार की वस्तुओं का उपयोग के विना संभव नहीं है। और स्वदेशी चिकित्सा पद्धति अपनाने से हमारे देश में रोजगारी के अवसर बढ़ेंगे। किसानों की आत्महत्याएं अपने आप रुक जायेगी। क्योंकि प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति में फल और सब्जियों का सेवन की प्राथमिकता दी जाती है। आइए हम सभी मिलकर बीमारियों से मुक्ति पाने के लिए अपने समाज के उत्थान, किसानों की आय में वृद्धि, देश का विकास में सहयोगी बने।
अधिक जानकारी हेतु संपर्क करें-
डा आर आर मिश्रा
लोकरक्षक हेल्थ केयर
अलकापुरी सोसायटी
शिवाजी चौक के पास
विजलपोर नवसारी
संपर्क सूत्र- 9898630756
9328014099
9227850786
No comments:
Post a Comment