गुनाह साबित होने पर सजा भी स्वयं ले ....!
गुजरात राज्य आज पूरे विश्व में सबसे अधिक समृद्ध विकसित पारदर्शी के रूप में प्रख्यात है। वैसे यदि जमीनी हकीकत में देखा जाय तो यह सभी राज्य देश जिला सिर्फ और सिर्फ एक समूह को दर्शाता है। और समूह भीड़ का फायदा आज सभी बन पड़े उतना जरूर उठाने की कोशिश करते हैं। और आम नागरिकों को भी यही अक्सर पसंद देखा जा सकता है। और कायदे-कानून की धज्जियां अक्सर समूह में उठाने का अवसर मिल भी जाता है। ठीक इसी तर्ज पर आज गुजरात के सभी जिलों का देखा जा सकता है। भ्रष्टाचार चरमसीमा पर राज करने की वजह भी ऐसी परिस्थिति में ही शुरुआत होती है। जानकारों की मानें तो तथाकथित शासन प्रशासन के कुछ सर्वोच्च अधिकारियों और नेताओं की वजह से भ्रष्टाचार आज बढ़ रहा है। मंहगाई बेरोजगारी जैसे शब्दों की जन्मस्थली भ्रष्टाचार ही है। नवसारी जिले में मिली जानकारी के अनुसार सामान्य से लेकर लगभग सभी बहु मंजिला इमारतें अवैध पाई गई। यह सिलसिला आज वर्षों से अपने एक ही गति से चल रहा है। परंतु मुश्किल तब से खड़ी हो गई जब से नवसारी जिले में अब नवनियुक्त सर्वोच्च अधिकारी ईमानदार आ चुके हैं। अभी तक ईमानदारी के नाम पर कायदे-कानून के नाम पर बिल्डरों को दिल खोलकर ठगा गया। अब सभी को आहिस्ता आहिस्ता पता चल रहा है कि अभी तक आरती यज्ञ हवन पूजा अर्चना अंधेरे में जिसकी हो रही थी. उजाला आते ही सब गड़बड़ हो चुका है। और विद्वानों के अनुसार यदि जल्द ही इसे कंट्रोल न किया गया फिर मुश्किल बढ़ सकती है। और दिलचस्प बात यह है कि अब हालत बिगड़ती जा रही है। नवसारी जिले में नवसारी विजलपोर नगरपालिका के अधिकारियों नेताओं की पोल जैसे जैसे बाहर आ रही है वैसे-वैसे अब कहा भी न जाये रहा भी न जाये सहा भी न जाये जैसी हालत देखी जा सकती है। और इनका साथ यहां के कर्मचारियों को भी निभाते हुए जमकर देखा जा सकता है। जिसे उपरोक्त छबि में भी देख सकते हैं।
नवसारी नगरपालिका में अवैध बिल्डिंग की जांच कलेक्टर श्री नवसारी कार्यालय नवसारी नगरपालिका के चीफ ओफीसर को करने का हुक्म किया जबकि सरकार के नियम के मुताबिक इसमें भ्रष्टाचार हुआ है । कलेक्टर श्री नवसारी जिले के कलेक्टर श्री की भूमिका के साथ भ्रष्टाचार अधिनियम में जिला कमेटी के चेर मेन भी है। चीफ ओफीसर वर्ग एक में होने के नाते इनकी जांच अधिक कलेक्टर अथवा कलेक्टर श्री स्वयं जांच अधिकारी ही है। और सरकार द्वारा विशेष सत्ता सिर्फ और सिर्फ कलेक्टर श्री को ही प्राप्त होती है। आज की इस बिगड़ती हालात में जब हर जगह कायदे-कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही है। आम नागरिकों के जीवन से खिलवाड़ खेला जा रहा है। सिर्फ आकारणी कर अवैध फ्लेट सभी धड़ल्ले से बेचें जा रहे हैं । और यदि कभी भी आज जैसे दस बारह वर्षों में बिल्डीगो की बीम कमजोर होने के नाते कायदे सर उसमें रहने वाले नागरिक बेघर हो गए । ठीक इसी तर्ज पर यदि यह सिलसिला जारी रहा फिर धीरे-धीरे यह इतना अधिक व्यापक रूप ले लेगा कि आम नागरिकों का विश्वास जो आज सभी कलेक्टर श्री से रखते हैं कोर्ट से रखते हैं शायद कुदरत से भी रखना बंद कर दें। और ऐसी बारदातो को यदि हल्के में लिया गया अथवा जाति मजहबी रुप देने की कोशिश भी की गई फिर इंसानियत मर जायेगी । इसे तत्काल रोकना आज जरुरी हो चुका है।
नवसारी नगरपालिका के अनुभवी ईमानदार लाखों रुपए वेतनधारी के साथ राजाशाही सुविधाओं से लशालश अधिकारियों की देख देख में अभी अभी सिर्फ 12 वर्ष पहले बनाई एक भव्य इमारत रंग रोशन से भरपूर खोखली निकली। जिसकी जांच नवसारी जिले के समाहर्ता से करवाने को एक पत्र द्वारा लिखित में दिया गया। सरकार के नियमानुसार किसी भी अधिकारी अथवा भ्रष्टाचार की जांच कम से कम एक दर्जा ऊपर के अधिकारी ही कर सकते हैं। परंतु यहां आरक्षण सेटिंग डोंट कोम से नियुक्त अधिकारियों को ऐसे कायदे-कानून से कुछ लेना-देना दूर तक नहीं पाया जा सकता। नवसारी जिले में जिस विभाग अथवा अधिकारी की करवानी हो यहां नवसारी जिले में अक्सर उसी अधिकारी के पास करवाई जाती है। और इसी तर्ज पर कलेक्टर कचेेहरी द्वारा नवसारी नगरपालिका के चीफ ओफीसर जिनके ऊपर आज आकारणी कोभांड में करोड़ों रुपए का चूना लगाने के आरोप साबित हो चुके हैं। नवसारी विजलपोर नगरपालिका के चीफ ओफीसर श्री आज दूसरी बार नवसारी नगरपालिका में लाये गये है। विजलपोर नगरपालिका के आदिवासी दलित वंचित शोषित पिछड़े वर्ग के मजदूरों कर्मचारियों को सातवा वेतन सरकार के हुक्म के बावजूद भी न दिलवाने सही न करने का रहस्य सीधा साफ इनकी भव्य ईमानदारी को दर्शाता है। CC BUC FIRE NOC वगैरह में सरकार के हुक्म के बावजूद भी नोटिस जारी न करना भ्रष्टाचार को बढ़ावा देना इनका परम पूज्य कर्तव्य दर रोज देखा जा सकता है। ऐसे करप्शन से भरपूर अधिकारियों के साथ कलेक्टर श्री नवसारी के साथ गुजरात सरकार यदि जांच अथवा किसी अच्छे कामों की आशा रखते हैं शायद यह योग्य नहीं माना जायेगा। फिलहाल ऐसी हालत में नवसारी जिला कलेक्टर श्री की भूमिका प्रमुख मानी जाती है। इस पर सभी की नजरें जरूर रहेगी।
No comments:
Post a Comment