नवसारी जिले में आज वर्षों से दक्षिण गुजरात वीज कंपनी के अधिकारियों की लापरवाही से गाय बकरी के साथ नागरिकों की मौत हो रही है। और इस पर सरकार के प्रबुद्ध वर्ग के नेता और सर्वोच्च प्रशासनिक अधिकारी अभी तक किसी भी प्रकार से कार्यवाही करना अलग एक लाइन वक्तव्य भी देना उचित नहीं समझा रहे। आज मंहगाई बेरोजगारी की वजह सिर्फ और सिर्फ भ्रष्टाचार होने के बावजूद भ्रष्टाचार रोकने के लिए सरकार के पास शायद कानून एक खेल है। और कायदे-कानून की बात करना फिलहाल नवसारी जिले में करना नवसारी जिले के नेताओं और अधिकारियों के लिए संभव नहीं। इसके लिए कानून की जानकारी से पहले उन्हें खुद ईमानदार और हिम्मत की बात जरुरी है। और अक्सर आज के माहौल में अधिकारी हो नेता लगभग एक ही मंच पर एक ही नाव में सवार दिखाई दे रहे हैं। आज की भोली भाली जनता को समझना मुश्किल हो चुका है कि ये शासन के नेता हैं कि प्रशासन के अधिकारी। आज भ्रष्टाचार में डूबे रहे अधिकारी अक्सर शासन की नाव में सवार होकर शुद्ध और पवित्र ताजा की खबरें आम हो चुकी है।
गुजरात राज्य में विकास की जड़ का एक प्रमुख भाग बिजली को माना जाता है। और इसका फायदा यहां सरकारी नेता हो बिजली विभाग के अधिकारी दिल खोलकर उठाते हैं। और यह खेल अक्सर छोटे छोटे उद्योगों के साथ मध्यम वर्गीय नागरिकों के साथ यहां अधिकारी अक्सर उठाया करते हैं। नवसारी जिले के ही क्षेत्र को दक्षिण गुजरात वीज कंपनी के अधिकारियों ने कुछ इस तरह बांट दिया है कि नागरिकों को समझना मुश्किल है कि कौन सी जगह किस अधिकारी के किस विभाग में और कहा पर आती है नवसारी जिले में ही है कि पड़ोसी जिले में ।नवसारी जिले में ग्रामीण विभाग शहर में आता है और शहेरी विभाग ग्रामीण में। नवसारी जिले में चिखली वलसाड में और आहवा विस्तार नवसारी जिले में आता है। यहां ऐसी भूल भुलैया इस कंपनी ने बनाया है कि बड़े बड़े जानकारों के समझ में आना मुश्किल हो चुका है। जब इस कंपनी के अधिकारियों को ही नहीं मालूम कि इस विस्तार को बिजली नवसारी जिले से आबंटित की जाती है कि इस अधिकारी को वलसाड के विस्तार में जाना है।
नवसारी जिले में आज अक्सर गाय एवम अन्य जानवरों के साथ नागरिकों की होती पाई जाती है।और यहां इसके लिए न कोई अधिकारी दिखाई देता है न ही अपने आप को सामाजिक न्याय एवं फर्ज के मसीहा बताने वाले किसी भी पक्ष के नेता दिखाई देते हैं। क्योंकि अभी तक होने वाली मौतों में कहीं राजनीतिक दलों को शायद फायदा नजर नहीं आता होगा। नवसारी जिले में दक्षिण गुजरात वीज कंपनी के लगभग सभी कार्यालयों में दिन दहाड़े नागरिकों के साथ लूटपाट हो रही है । और आज बिजली के वगर जीवन अधूरा हो चुका है। बस यही मजबूरी का फायदा आज यहां के सामान्य अधिकारी से लेकर सर्वोच्च तक जमकर उठा रहे हैं। और सरकार की यहां कोई जवाबदेही अभी तक सामने नहीं आ रही है। हालांकि देश की राजधानी में पहली बार ऐतिहासिक फैसले लिए गए जिससे आज पूरे देश की नजरें अवश्य है।
नवसारी जिले के एक विभागीय जूनियर इंजीनियर आज ग़रीबो को दिन दहाड़े लूट रहा है जिसकी शिकायत वलसाड तक की गई । परंतु यहां मामला उल्टा नजर आ रहा है । इस छिछोरे पर सरकार के सर्वोच्च अधिकारी कायदे कानून के मुताबिक कार्रवाई करने के बजाय शायद चोरी की जगह डकैती डालकर बचने और बढ़ने का गुरु मंत्र दे दिया है। अक्सर यहां ऐसी कई बारदाते हो चुकी है। राष्ट्रपति महात्मा गांधी के निर्वाण दिवस पर भारत के सर्वोच्च नेता श्री नरेन्द्र मोदी की सभा में भ्रष्टाचार साबित होने के बावजूद अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई । और जांच अधिकारी को आज सर्वोच्च पद पर आसीन कर दिया गया है।
आज फिलहाल पूरा देश बिजली संकट से जूझ रहा है। जिसकी मुख्य वजह जानकारों की मानें तो एक इन्हीं के अधिकारी के रूप में डकैत ही हैं। बेरोजगारी आज चरम सीमा पर तैनात है। और बिना किसी जरुरत के यहां अधिकारी लाखो रुपए वेतन राजाशाही सुविधाएं और आम नागरिकों के साथ लूटपाट मचा रहे हैं। पऱतु विद्वानों के मत अध्यात्म के जानकारों की मानें तो तथाकथित डकैती में कुछ ऐसे प्रतिभा शील अधिकारी भी इस कंपनी में कार्यरत हैं जिनकी वजह से एक डकैत अधिकारी अभी भी दिल खोलकर नागरिकों को लूटने में बच निकलने में अक्सर कामयाब हो जाते हैं।
No comments:
Post a Comment