एक अनोखी चिकित्सा पद्धति नवसारी में पहली वार...!
इलेक्ट्रोपैथी के साथ नैसर्गिक उपचार
विना किसी दवा के करायें उपचार
विना किसी दवा के करायें उपचार
क्या आपको दवाओ से कोई फायदा नही हो रहा है ?
क्या आप दवा से उब चुके हैं ?
क्या आप असाध्य रोग से पीडित हैं ? अथवा निम्न रोगों में किसी भी एक अथवा दो से अधिक रोंगो से काफी समय से पीड़ित हैं ?
क्या आप अपच, एसीडिटी, पेट की सभी प्रकार की तकलीफ, आंतरडो में सूजन , कई बार टोइलेट जाने के बाद पेट साफ होना, कच्ची डकार, खाने के कुछ समय बाद खाना ऊपर आने की समस्या, घुटनो में दर्द, कमर दर्द, गर्दन में दर्द, सिर दर्द, माइग्रेन, नीद की कमी,पैरों मे कहीं न कहीं दर्द, एडी का दर्द, पैरो में खिंचाव , लकवा, शरीर की किसी भी भाग को दबाव देने से डकार अथवा मुंह से एक खास प्रकार की आवाज निकलना, एलेप्सी मृगी, हाथों में किसी न किसी भाग का दर्द , डायबिटीज, दिल का दौरा,छाती में दर्द, हार्ट अटैक, केंसर , शरीर में किसी न किसी प्रकार की बेचैनी महसूस करना, मर्दानगी की कमी महेसूस करना, महिलाओं में लगभग सभी प्रकार की समस्याएं जैसे बांझपन,मासिक की अनियमितता, लंबे समय तक मासिक आना, शरीर की कमजोरी, सफेद पानी का आना वगैरह से पीड़ित हैं?
क्या आपको चिकित्सको ने लंबे समय तक दवा लेने की सलाह दे रखी है?
क्या आप डाक्टरों चिकित्सको से दवा लेकर ऊब चुके हैं ?
क्या आपकी बीमारी खत्म होने का नाम नही ले रही है ?
आजीवन दवा से छुटकारा पाना चाहते हैं ?
आजीवन दवा से छुटकारा पाना चाहते हैं ?
क्या आप एक स्वस्थ आनंदमय जीवन जीना चाहते हैं?
क्या आप इन मंहगी दवाओं और डाक्टरों का चक्कर लगा लगा कर थक चुके हैं?
क्या आप एक सरकारी / प्राइवेट कंपनी के कर्मचारी अधिकारी होने के नाते कई घंटों तक एक ही जगह बैठकर काम करने की वजह से किसी न किसी रोग से पीड़ित हैं?
क्या आप जानते है कि लगभग सभी समस्याओं की जड़ और निदान आपके पेट व दिमाग से जुड़ी हैं?
आप जानकर हैरान होंगे कि आज आज अति आधुनिक वैज्ञानिक पद्धति में खोज कर पाया गया कि 98% बीमारियों की जड़ हमारे दिमाग और हमारे विचारों से शुरू होती हैं ।
उपरोक्त किसी भी रोग से डरने अथवा घबराने की अब कोई जरूरत नही हैं। सभी प्रकार के रोंगो की चिकित्सा एक सामान्य फेरबदल और कुछ ही समय में जड़ मूड से खत्म की जा सकती है।
आइये आपका स्वागत है ।
आपकी एक मुलाकात से आपका जीवन भी बदल सकता है।
आज ही समय लेकर एक बार अवश्य मिलें।
कहीं मौका निकल न जाये
करिश्मा चेरिटेबल ट्रस्ट
अलकापुरी सोसाइटी विजलपोर नवसारी गुजरात
संपर्क सूत्र :-
मोबाइल व्हाट्सप नं.
9898630756/ 9227850786
No comments:
Post a Comment