सइयां बने कोतवाल अब डर काहेका..!
नवसारी विजलपोर नगरपालिका में भ्रष्टाचार की बोलबाला..!
शेर की सुरक्षा में कुत्ते लगाये गये..?
नवसारी विजलपोर नगरपालिका में चुनाव के पहले सभी मुख्य सड़कों को बिना किसी जांच के जरूरत के सोचे समझे बिना जल्द बाजी में कहीं चुनावी मुद्दा न बन जाये। एक एक फुट ऊंचा रोड बनाया गया। और हालत गंभीर होती देख सरकार जहां एक तरफा हो चुकी है। तत्काल निवृत्त इंजीनियर को बिना किसी कारण और जरूरत के पुनः स्थापित कर दिया। जब कि बेरोजगारी के मुद्दे पर सरकार आज रोज परेशान हो रही है। बेरोजगारी और मंहगाई के मुद्दे पर सरकार रात दिन मेहनत करने के बावजूद किसी अच्छे नतीजे पर पहुंचना टेढ़ी खीर साबित हो रही है। ऐसी हालत पर जबकि गुजरात सरकार तत्काल एक इंजीनियर को नियुक्त कर चुकी हैं। और आज जब नवसारी विजलपोर नगरपालिका में एक दर्जन से अधिक इंजीनियर पहले से ही मोजूद है । आउट शोर्स अथवा करार आधारित निवृत्त होने के बाद रखने का किसी भी एंगल से जरूरत नहीं है। जानकारों की मानें तो तथाकथित हुए भ्रष्टाचार की जवाबदेही में कोई भी जवाबदारी लेने को तैयार नहीं होगा । आज एक एक फुट लगभग सभी सड़कें ऊंची होने पर सड़कों के किनारे बनी दुकानों और मकानों में बरसात का पानी जाने से भयंकर नुकसान होगा। वहीं दूसरी तरफ नवसारी विजलपोर नगरपालिका में कुछ समय पहले आशापुरी माता जी मन्दिर के बगल में आरसीसी रोड पहले ही वर्ष में धराशाई होने के कगार पर पहुंच चुका है। और आरसीसी रोड की मरम्मत नहीं हो सकती। एक ही रोड को दो बार पहले ही बनाया जा चुका है। जो नवसारी विजलपोर नगरपालिका के इंजीनियरों की अनुभव और लायकात को उजागर कर चुका है।आज आरसीसी रोड जिसे सीमेंट से बनाया जाता है। उसके ऊपर डामर से ढंक दिया गया है। ताकि किसी बड़े नेता अथवा गांधीनगर के भ्रष्टाचार अधिनियम में तैनात अधिकारियों की नजर न पड़ जाए। सीमेंट के उपर डामर की सुरक्षा व्यवस्था करना। शेर की सुरक्षा अब कुत्ते को करने जैसा है।
नवसारी विजलपोर नगरपालिका में अपनी नाकामयाबी को छुपाने के लिए कोन्ट्राकटरो को सिर्फ सलामी नोटिस देकर छुटकारा ले लिया जाता है । जबकि सभी सड़कें एक से दो वर्ष में दम तोड़ दिया करती हैं। कायदे और कानून की मानें तो अब तक ऐसी सड़कों में बार बार टूटने पर कोन्ट्राकर को ब्लेक लिस्ट करने का सीधे प्रावधान है। परंतु ऐसा न करना सीधे भ्रष्टाचार में मिलीभगत को दर्शाता है।
सूत्रों के हवाले से चल रही खबरों की मानें तो नवसारी विजलपोर नगरपालिका में गटर व्यवस्था की जानकारी तथाकथित एक दर्जन से अधिक इंजीनियरो में किसी के पास नहीं है। बरसादी पानी निकालने की व्यवस्था करना इस विकसित ऐतिहासिक जिले में शायद गुनाह समझा जाता है। सरकार की सर्वश्रेष्ठ संस्था जीयुडीसी खुद ही करप्शन में मजे ले रही है। विजलपोर नगरपालिका में गटर व्यवस्था इसका एक ताजा उदाहरण है। विजलपोर में जीयुडीसी छ फुट की गटरलाइन में पाइप को निकाल कर दो फुट और दस फुट जमीन के नीचे डालकर नागरिकों की जिंदगी से खिलवाड़ कर जा चुकी है। और विजलपोर नगरपालिका के आधे दर्जन इंजीनियर सिर झुकाए दोनों हाथ नीचे मुठ्ठी बंद कर कर देखते रह गये। और आज लगभग सभी गटर भर चुके हैं। गंदगी का साम्राज्य हो चुका है। नवसारी विजलपोर नगरपालिका में बांधकाम व्यवस्था की हालत गंभीर हो चुकी है। अधिकारियों को खोजना जवाबदेही किसकी है ? आज चांद से तारे तोड़ने के बराबर है। नवसारी विजलपोर नगरपालिका के सर्वोच्च अधिकारी श्री ऐसे भ्रष्टाचार की सूचना को खानगी बताया है। भ्रष्टाचार को उजागर करने के लिए भ्रष्टाचार के ऊपर कार्यवाही करने के लिए सरकार भ्रष्टाचार अधिनियम बनाई है। और नवसारी विजलपोर नगरपालिका के सुपर स्टार अधिकारी जिन्हें लोक चर्चा मुजब ऐसे कामों में महारत हासिल है । और दूसरी बार यहां शायद इसीलिए बुलाया गया है। आज सूचना के अधिकार में भ्रष्टाचार की सूचना देने से लिखित में इंकार कर दिया है। नवसारी जिले के एक आईएएस कलेक्टर के हुक्म को रद्द करवाने में मुख्य भूमिका निभाकर आज जब कि आकारणी कर चारों तरफ से घिर चुके हैं। गुजरात हाईकोर्ट के आदेश का अपमान करना शायद गुनाह होता है । इसकी जानकारी तथाकथित अधिकारियों को नहीं है। फिलहाल ऐसी सभी व्यवस्थाएं पर चाहे सड़क पानी गटर व्यवस्था हो अथवा नवसारी विजलपोर नगरपालिका के साथ नवसारी शहेरी अविकसित सत्ता मंडल के अधिकारी हो अथवा अध्यक्ष। नवसारी शहेरी विकास सत्ता मंडल में आज पांच साल गुजर चुके।अभी तक यह कचेेहरी चार्ज में चलाई जा रही है। अभी तक यहां सरकार के किसी भी कानून को प्रवेश की अनुमति नहीं है। आरटीआई हो या नागरिक अधिकार अधिनियम अभी तक कार्यालय में प्रवेश तक नहीं कर पाया। एक सामान्य बोर्ड लगाना यहां के अधिकारी अपनी तौहीन मानते हैं। निजता का अधिकार का सम्मान करने के बजाय यहां अधिकारी अपनी सरकार चलाते हैं। बांधकाम व्यवस्था में कहां कहां निर्माण हो रहा है इस कार्यालय में किसी को पता नहीं होता। इस कार्यालय के हद में किसी भी नागरिक को बिना परमीशन दस महले तक की बिल्डिंग बनाने तक की छूट लोक चर्चित है शर्त यह सिर्फ वह माफिया हो अथवा गांधीनगर में एक अच्छी पहचान हो। आज ऐसे सभी अधिकारियों के रोजमर्रा के कामों पर सरकार की तीसरी आंख अपनी नजरें और जांच शुरू कर दिया है। और जल्द ही सभी अधिकारियों और सफेद रंग में बैठे पवित्र साफ पाक नागरिकों की संपत्ति को पुनः गंगा जल से पवित्र कर देश के निर्माण में लगाया जाएगा। जिसका संकेत नवसारी जिले के एक धारासभ्य श्री अपने एक वक्तव्य में कर चुके हैं।सफेद रंग में रंगे एक भी भविष्य में नहीं दिखाई देंगे। यह भी सीधा साफ कर दिया है। और विद्वानों की मानें तो इसके लिए आज से ४१ वर्ष पहले अधिकारियों की संपत्ति के लिए कायदेसर पूरा ग्रन्थ बनाया गया है। अब यह कानून अपने आप में प्रोढ़ हो चुका है। जिसने जितनी संपत्ति सरकार को बताई है। उसके अलावा सबसे पहले कायदेसर सब सीधे सरकार की है।और यह अब जब महामारी से देश आर्थिक तंगी से गुजर रहा है। इसे देश की आर्थिक तंगी से निकलने में मदद मिलेगी। अब समय आ चुका है। इसे अब ऐसे कानून को अमलीजामा पहना कर जमीन पर लाया जाएगा। इसी प्रकार यह जल्द एक बार फिर सिद्ध होगा कि ____... है फिर मुमकिन है।
No comments:
Post a Comment