Sunday, March 21, 2021

नवसारी जिले में न्यायालय परिसर में स्वच्छता अभियान






नवसारी जिले में नवसारी विजलपोर नगरपालिका में स्वच्छता अभियान की एक झलक 

नवसारी जिले में नवसारी विजलपोर नगरपालिका को एक समय में स्वच्छता एवार्ड से नवाजा गया था। परंतु आज हालात कुछ और ही बयां कर रही है। महामारी की जड़ आधुनिक वैज्ञानिक शोधों से गंदगी एक प्रमुख भूमिका निभा रही हैं। और उस सफाई अभियान को नवसारी विजलपोर नगरपालिका किस सुंदर ढंग से निभा रही है। उसकी झलक सभी मोहल्ले और सड़कों के कोने कोने में दिखाई देती है। नवसारी विजलपोर नगरपालिका में गंदगी का एक प्रमुख कारण गटर व्यवस्था भी है ऐसे कई स्थानों पर सड़कों से गुजरने पर आपको सफाई की खुशबू मिल सकती है। नवसारी विजलपोर नगरपालिका में दारु शराब के अड्डों की तरह बिन अधिकृत निर्माण के सिवा आज और किसी व्यापार उद्योग नजर नहीं आयेंगे। दिलचस्प यह है कि नवसारी विजलपोर नगरपालिका में ऐसे कामों के लिए कायदेसर जवाबदार कोई अधिकारी नहीं है। नगरपालिका टाउन प्लानिंग और टाउन प्लानर अधिकारी नगरपालिका को दोषी ठहराते हुए नजर आते हैं। ऐसी हालत में महामारी नागरिकों को दंड करके रोकना आज एक जुमला बन चुका है। शासन और प्रशासन की जबतक ऐसे मामलों में एकजुटता नहीं होगी तब तक नये नये रोग ऐसी गंदगी से जन्म लेते रहेंगे। वायु प्रदूषण को रोकने के लिए सबसे पहले जानकारों की मानें तो सफाई और गटर व्यवस्था के साथ बिनअधिकृत निर्माणो को भी रोकना जरूरी है। समाचार की गंभीरता को सकारात्मक दिशा मिलती है कि पर्दाफाश करने वाले को ही एनकेनप्रकारेण ....।

No comments:

नवसारी जिले में दक्षिण गुजरात वीज कंपनी लिमिटेड का पर्दाफाश -RTI

नवसारी जिले में दक्षिण गुजरात वीज कंपनी लिमिटेड का पर्दाफाश -RTI नवसारी जिले में DGVCL कंपनी के लगभग सभी सूचना अधिकारियों ने सूचना अधिकार का...