विजलपोर नगरपालिका हुआ अनाथ और लावारिस ..!
नवसारी विजलपोर नगरपालिका में महीनों से गटर भरी की भरी
महामारी का संकट
अधिकारियों और नेतागणो को ढूंढ़ना हुआ मुश्किल
मिलती है सिर्फ तारीख पर तारीख
नवसारी जिले के नवसारी विजलपोर नगरपालिका पर भ्रष्टाचार आज वर्षों से बिना चुनाव के दिल खोलकर राज कर रहा है। वर्षों पहले गुजरात सरकार की एक ईमानदार कंपनी गुजरात अर्बन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन जीयुडीसी के अधिकारियो को अचानक रातों रात बुद्धि जागृति हुई। और अहमदाबाद के गटर व्यवस्था के तर्ज पर विजलपोर शहर के अधिकतर हिस्सों में सभी अच्छे डामर रोड को तोड़कर छ फुट गटर की पाईप को निकाल कर दस फुट जमीन के नीचे डेढ़ फुट पाइप लाइन डाल दिया। करोड़ों का पुरानी गटर और नये रोड तोड़ दिया गया। आज हालत इतनी गंभीर हो चुकी है कि यदि तत्काल किसी भी प्रकार से गटर में भरा हुआ गंदकी युक्त पानी नहीं निकाला गया फिर महामारी का खतरा बढ़ने से रोकना असंभव होगा। आज कई महीनो से अलकापुरी सोसायटी से विठ्ठल मंदिर तक नवी नवेली दुलहन की तरह सजाई बनाई दस फुट जमीन के नीचे डेढ फुट की पाइप लाइन भरी हुई है ।
नवसारी नगरपालिका में विजलपोर नगरपालिका को समाविष्ट कर लिया गया है। और सभी अधिकारियो, विभागीय अधिकारियो और कर्मचारियो को विजलपोर नगरपालिका से उठा कर नवसारी नगरपालिका में रख दिया गया है। विजलपोर नगरपालिका के शासन और प्रशासन के प्रमुख श्री के साथ चिफ ओफिसर का पद खत्म कर दिया गया । जिसकी वजह से फिलहाल कोई जवाबदार अधिकारी नही है। छोटे छोटे कामो के लिये पहले विजलपोर नगरपालिका फिर नवसारी नगरपालिका आज आम नागरिको को फेरे लगवाये जाते हैं। आज कौन से काम के लिये कौन अधिकारी के नेता जवाबदार हैं ? ढूढना मुश्किल हो चुका है। और नवसारी नगरपालिका वैसे तो वर्ग एक की नगरपालिका मानी ही नही सभी प्रकार से सरकार ने संपन्न किया है। परंतु जमीनी हकीकत में अधिकारियो और नेताओ की मिलीभगत लगभग सभी कामो में पाई जाती है। आज नवसारी नगरपालिका में सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 हो या सेवा का अधिकार अधिनियम 2013, भ्रष्टाचार अधिनियम 1988 हो या सरकार की सफल योजना कर्मचारी राज्य बीमा योजना,यहां किसी कानून को माना नही जाता। नेताओ और अधिकारी सभी भ्रष्टाचार के सामने एक ही भाषा में वात करते पाये जाते हैं।
नवसारी विजलपोर नगरपालिका में समाविष्ट विजलपोर नगरपालिका एक अनाथ और लावारिस बन चुका है। सरकार चाहे जितनी मेहनत करे या नवी नवी योजानओ के तहत करोडो रूपिया खर्च करे।आज भारत सरकार की एक योजना भ्रष्टाचार विरूद्ध भारत कहां गायब हो चुकी है । फिलहाल नवसारी जिले में खोज पाना मुश्किल है। सभी अधिकारी एक दूसरे को ट्रांसफर करने में माहिर हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि गुजरात के राज्यपाल श्री अब भ्रष्टाचार के खिलाफ अपना क्या रुख दिखाते हैं। अथवा भ्रष्टाचार उजागर करने अरजदारो को एनकेनप्रकारेण हैरानगति होती है।
No comments:
Post a Comment