Tuesday, January 14, 2020

जब देश के रक्षक बने भक्षक ...! जम्मु कश्मीर का जिल्ला पोलिस अध्यक्ष डीएसपी हुआ गिरफ्तार ..?



                        जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के कुलगाम में चेकिंग के दौरान रविवार को एक गाड़ी से हिजबुल मुजाहिदीन के दो आतंकियों को गिरफ़्तार किया गया.|हैरानी की बात ये है कि जिस वक़्त इन आतंकियों को पकड़ा गया उस वक़्त उनके साथ गाड़ी में जम्मू-कश्मीर पुलिस का एक डीएसपी देवेंद्र सिंह भी मौजूद था | जम्मू कश्मीर पुलिस के आईजी विजय कुमार (Vijay Kumar) ने कहा, 'देवेंद्र सिंह ने आतंकवाद विरोधी अभियान में बहुत काम किया है, लेकिन जिन परिस्थितियों में उन्हें गिरफ्तार किया गया है, वह एक जघन्य अपराध है|वो आतंकियों को बिठाकर गाड़ी पर ले जा रहे थे| इसलिए उनके साथ आतंकी जैसा ही सलूक किया गया है| उनसे पूछताछ जारी है|
    आज देश में सुरक्षा देने वाले सुरक्षा विभाग की हालत एकदम दयनीय होती जा रही है। भ्रष्टाचार रेप मर्डर बलात्कार चोरी डकैती मारपीट जैसी सामान्य से गंभीर मुद्दो पर न्याय पाने की पहली झलक आम नागरिको को सबसे पहले पोलिस विभाग से होती है । आम हो या खास सभी को आज तक पोलिस विभाग उपर एक भरोसा है । परंतु जमीनी हकीकत में आज यह भरोसा धीमे धीमे घटता जा रहा है । आज किस पर एक सामान्य नागरिक भरोसा करे यह भी एक सवाल बन चुका है। आज कहीं हवलदार कहीं पोलिस इंसपेक्टर रिश्वत लेते पकडे जा रहे हैं । कही दारू शराब की आवाजाही ट्रांसपोर्टिंग करते पकडे जा रहे हैं। आज पोलिस विभाग सभी हदो को पार कर चुकी है । आज जब देश से ही गद्दारी हमारे सुरक्षा विभाग के बडे पदो पर कार्यरत पोलिस अध्यक्ष ही कर रहे है फिर अन्यो से क्या आशा रखनी। 
                 आज हमारी सरकार के मुखिया को इस बात पर चिंतन करने की जरूरत है कि कहीं कोई पक्ष कहीं कुछ बाकी हो रहा है कि आज रक्षक ही भक्षक बन रहे हैं। 24-24 घंटे एक साथ कई दिनो तक भी काम करने से कहीं इनकी मानसिक हालात बिगड न जाये। कहीं इनकी सुविधाओ इनके परिवारिक संबंध सामाजिक संबंध में अथवा इनकी तालीम व्यवस्था में चूक हो रही है । और यह सभी कुछ वर्षो से कुछ अधिक पाया जा रहा है । आज हमारे सुरक्षा विभाग के शीर्ष नेतृत्व पर बैठे अधिकारीओ को भी एक चिंतन करने की जरूरत है । आज हो रही चर्चा के मुताबिक पहले एक जज्बा था वह आज एक व्यापार बन चुका है । फिलहाल यदि कोई ठोस कदम न उठाया गया फिर हालत और बिगडने का खतरा जरूर हो सकता है । और आज यह सिर्फ एक डीएसपी की बात नही है आज यह आम बात हो चुकी है । 

No comments:

नवसारी जिले में दक्षिण गुजरात वीज कंपनी लिमिटेड का पर्दाफाश -RTI

नवसारी जिले में दक्षिण गुजरात वीज कंपनी लिमिटेड का पर्दाफाश -RTI नवसारी जिले में DGVCL कंपनी के लगभग सभी सूचना अधिकारियों ने सूचना अधिकार का...