Sunday, January 26, 2020

अमित शाह दिल्ली के लोगों का मजाक उड़ा रहे, यह ठीक नहीं : अरविंद केजरीवाल

अमित शाह दिल्ली के लोगों का मजाक उड़ा रहे, यह ठीक नहीं : अरविंद केजरीवाल
            
नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ग्रेटर कैलाश में आयोजित विशाल जनसभा में कहा कि पांच साल पहले आप लोगों ने राजनीति बदली थी, एक ईमानदार सरकार बनाई थी. हमने बड़ी मेहनत करके बिजली, स्वास्थ्य, सीसीटीवी कैमरे, पानी समेत तमाम काम किया है. इस बार किसी और को वोट मत देना. वरना स्कूल व अस्पताल फिर खराब हो जाएंगे. आप सबको पांच साल बाद एक बार फिर राजनीति बदलने का मौका आया है. इस बार आप सभी लोग सिर्फ काम के नाम पर वोट देना. किसी धर्म, जाति के नाम पर वोट मत देना.उन्होंने कहा कि भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील की कि इस बार अपनी पार्टी भूल जाना और अपने परिवार व दिल्ली के लिए सिर्फ झाडू को वोट देना. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमने पांच साल पूरी लगन, मेहनत और ईमानदारी के साथ काम किया. जैसे एक परिवार में बड़ा बेटा होता है. परिवार की सारी जिम्मेदारी बड़े बेटे की होती है. घर में बिजली का बिल आया, बड़ा बेटा भरेगा. पानी का बिल आया, बड़ा बेटा भरेगा. माता-पिता को तीर्थ यात्रा करा कर लानी है, बड़ा बेटा कराएगा. घर में जितने छोटे-छोटे बच्चे हैं, उन सबकी पढ़ाई-लिखाई की जिम्मेदारी बड़े बेटे की. घर में कोई बीमार हो जाए, तो उसकी जिम्मेदारी बड़े बेटे की की. मैंने पिछले पांच साल में आपके हर एक के परिवार का बड़ा बेटा बनने की कोशिश की है. दिल्ली में 24 घंटे बिजली और 200 यूनिट बिजली फ्री मिल रही है. पूरी दुनिया में कहीं पर भी ऐसा नहीं हो रहा है. स्कूल ठीक हो गए. प्राइवेट स्कूलों की भी फीस नहीं बढ़ाने दी. अस्पताल भी ठीक किया. दिल्ली के लोगों ने मिलकर डेंगू को खत्म कर दिया. एक भी डेंगू से मरीज की मौत नहीं हुई है. पांच साल हमने खूब काम किए हैं. अब अगले पांच साल में दिल्ली को अगले स्तर पर ले जानी है. अरविंद केजरीवाल ने अगले पांच साल के लिए दस गारंटी दीं. केजरीवाल ने कहा कि मेरी दस गारंटी हैं. लेकिन अकेले मैं कुछ नहीं हूं. आपके बिना मेरी ताकत जीरो है. 24 घंटे बिजली अगले पांच साल तक आएगी. जब तक केजरीवाल है तब तक 200 यूनिट बिजली फ्री मिलेगी. बीजेपी वाले कह रहे थे कि 31 मार्च तक ही बिजली फ्री मिलेगी. लेकिन वे झूठ बोल रहे हैं. जब तक मैं हूं, 200 यूनिट बिजली फ्री मिलेगी. जब हमारी सरकार बनी थी, तब 58 प्रतिशत घरों में टोंटी से पानी आता था, बाकी घरों में टैंकरों से पानी जाता था. आज हमने पूरी दिल्ली में 97 प्रतिशत घरों में पाइप लाइन बिछा दी है. अगले एक दो साल में 100 प्रतिशत घरों में टोंटी से पानी पहुंचा देंगे. अभी कई इलाकों में दो घंटे या दो दिन में पानी जाता है, यह सही नहीं है. दिल्ली देश की राजधानी है. मैंने आपके पानी का इंतजाम कर दिया है. अगले पांच साल में घर में नल से 24 घंटे पानी और साफ पानी पहुंचाएंगे. 20 हजार लीटर मुफ्त पानी मिलता रहेगा.

No comments:

नवसारी जिले में दक्षिण गुजरात वीज कंपनी लिमिटेड का पर्दाफाश -RTI

नवसारी जिले में दक्षिण गुजरात वीज कंपनी लिमिटेड का पर्दाफाश -RTI नवसारी जिले में DGVCL कंपनी के लगभग सभी सूचना अधिकारियों ने सूचना अधिकार का...