नवसारी विजलपोर नगरपालिका में गैरकानूनी बहुमंजिला इमारतों में भवन-निर्माताओ के साथ शासन प्रशासन षड्यंत्र रचाकर किया सरकार की तिजोरी में जमकर डकैती !
नवसारी विजलपोर नगरपालिका में मजदूरों कर्मचारियों सिक्यूरिटी गार्डो को लघुत्तम मासिक वेतन ESIC सुविधा को इंकार करते नेताओं और अधिकारियों के कार्यालय में एरकंडीशन गैरकानूनी-RTI
गुजरात राज्य की ऐतिहासिक संस्कारी नगरी नवसारी जिले में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करती नगरपालिका को आज चंद पूंजीपतियों ने मिलकर भ्रष्टाचार का अड्डा बना दिया है। और इसका सर्वाधिक फायदा चंद प्रशासनिक अधिकारियों ने जमकर उठाया। जवाबदार सर्वोच्च अधिकारियों में आरक्षण सेटिंग डोंट कोम के साथ बापू दर्शन
से आये अधिकारियों में भय और लोभ इतना अधिक व्यापक हो चुका है कि आज तक एक सामान्य नोटिस जारी तक नहीं कर पाये। नवसारी विजलपोर नगरपालिका की आज हालत बद से बद्तर होती जा रही है। शासन में उद्योगपतियो ने कब्जा कर लिया है।
No comments:
Post a Comment