Tuesday, August 3, 2021

लोकरक्षक हेल्थ केयर नवसारी द्वारा स्वदेशी जागरूकता अभियान













लोकरक्षक हेल्थ केयर नवसारी द्वारा स्वदेशी जागरूकता अभियान 
सारे जहां से अच्छा हिंदोस्ता हमारा
स्वदेशी अपनाओ रोग भगाओ
1947 के पहले देश अंग्रेजों का गुलाम अब अंग्रेजी दवाओं का

भारत देश ऋषि मुनियों का देश है। हमारे वैदिक ऋषि मुनियों ने अपनी आध्यात्मिक शक्ति से पूरे ब्रह्मांड को एक धागे से पिरोने में सर्वश्रेष्ठ भूमिका निभाई है। वसुधैव कुटुंबकम् कहने की ताकत सबसे पहले हमारे देश की वैदिक परंपराओं से उत्पन्न हुआ। सभी धर्मों रंग भेद से छुटकारा दिलाने में अहम भूमिका निभाई है। पूरी मानवजाति को एक ही धागे में पिरोकर आध्यात्मिक चिकित्सा पद्धति से लेकर प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति जैसी अनेको पद्धतियों का विकास ऋषि मुनियों की देन है।
आज स्वदेशी अपनाओ का नारा बुलंद करने में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की भूमिका प्रशंसनीय है। भारत देश जड़ी बूटियों से संपन्न है। सामान्य से लेकर असाध्य रोगों को जड़ मूड से खत्म करने में आयुर्वेदिक नैसर्गिक उपचार पद्धति आज वर्षों से अग्रसर है।
आधुनिक चिकित्सा पद्धति एलोपैथी आज के मंहगाई और बेरोजगारी के दौर में सभी नागरिकों को मंहगी दवाओं से उपचार कर पाना संभव नहीं है। ऐसी परिस्थिति में नैसर्गिक उपचार एवम वैदिक परंपराओं से निर्मित सिद्ध योग पद्धति की दवाएं अमृत तुल्य है। ऐसी ही वैदिक परंपराओं से निर्मित स्वदेशी दवाओं की जागृत अभियान लोकरक्षक हेल्थ केयर नवसारी द्वारा शुरूवात की गई है।  लोकरक्षक हेल्थ केयर नवसारी भारत सरकार के लघु उद्योग आधारित होने की वजह से गरीब और मध्यम वर्ग के लिए स्वदेशी प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति से सभी को राहत दर से दवाये उपलब्ध करवाने में सफल भूमिका निभाने में अग्रसर है। लोकरक्षक हेल्थ केयर द्वारा निर्मित सिद्ध योग पद्धति की दवाओं से रोज नये नये फायदे होने की खबरें चर्चित है। और सिर्फ दस और बीस रुपए महत्तम खर्च में प्रतिदिन के हिसाब से दवाएं उपलब्ध है। 

No comments:

नवसारी जिले में दक्षिण गुजरात वीज कंपनी लिमिटेड का पर्दाफाश -RTI

नवसारी जिले में दक्षिण गुजरात वीज कंपनी लिमिटेड का पर्दाफाश -RTI नवसारी जिले में DGVCL कंपनी के लगभग सभी सूचना अधिकारियों ने सूचना अधिकार का...