Monday, January 11, 2021

नवसारी जिले में नवसारी नगरपालिका में भ्रष्टाचार से संबंधित सूचना को निजी बताकर पल्ला झाड़ा...RTI भ्रस्टाचार बना शिष्टाचार....!


नवसारी जिले में नवसारी नगरपालिका में भ्रष्टाचार से संबंधित सूचना को निजी बताकर पल्ला झाड़ा.!..RTI
भ्रस्टाचार बना शिष्टाचार....!
नवसारी जिले में नवसारी विजलपोर नगरपालिका में चुनाव के नजदीक आने से अधिकारियों और चंद सेवाभावी नेताओं ने ताबड़तोड़ डामर और आरसीसी रोड बनवा दिया। अब लगभग सभी डामर रोड करीबन एक फुट जमीन से ऊपर बनाये गये हैं। अब बरसात के मौसम में लगभग सभी दुकानों और मकानों में पानी भरेगा। अब बरसात के पानी निकलने का कोई जब तक रास्ता न हो तब तक नुकसान होने और खतरनाक बीमारियों की संभावना से नकारा नहीं जा सकता है। एक तरफ आज मंहगाई बेरोजगारी भ्रस्टाचार चरम सीमा पर है। सरकार करकसर के लिए रोज नये नये कानून लेकर आ रही है। परंतु यहां "वर मरे कि कन्या पंडित को दक्षिणा से मतलब" वाली कहावत सिद्ध होते नजर आ रही है। अधिकारियों ने आज सरकार को बदनाम करने में कमर कसी हुई है। सरकार बदनाम हो या पब्लिक का नुकसान हो यहां अधिकारियों को सिर्फ दक्षिणा से मतलब है। अब जब कि सभी पक्ष के हों या विपक्ष के सभी पब्लिक के नुमाइंदों को निरस्त किया जा चुका है। ऐसे वक्त पर यहां अधिकारियों ने कायदेसर जन हित को सरकार हित को छोड़कर सिर्फ और सिर्फ स्वहित में लगे हुए हैं। और इतना ही नहीं, हालत इतनी बदहाल हो चुकी है कि अब यहां करार आधारित नगरपालिका चलायेंगे। आज सरकार बेरोजगारी के सवाल पर मंहगाई और भ्रष्टाचार से तंग आ चुकी है।भारत के किसान रोड पर डेरा डालकर बैठा है। नौजवान बेरोजगारी की लाइन में खड़ा है। निवृत्त कर्मचारियों को नवसारी नगरपालिका के अधिकारी पेंशन देने से इंकार ऐसे कर रहे हैंं।जवाब इस ढंग से दे रहे है कि जैसे यही मालिक हैं। सातवां वेतन विजलपोर नगरपालिका की गुजरात सरकार ने मंजूरी दे चुकी हैं।फिर इन अधिकारियों को किस जगह तकलीफ हो रही है। कोरोना वायरस आधुनिक वैज्ञानिको की माने तो अब अपना नया रूप ले चुका है अब यह दिमागी नसो को अपने कब्जे में ले रहा है। इसकी पुस्टी भी हो चुकी है।
      नवसारी नगरपालिका के अधिकारी एक लोकचर्चा में चल रही खबरो के अनुसार अब मीटिंग सरकार के दफ्तर के बजाय एक चर्चित होस्पिटल में होती है। गरीबो मजदूरो को लघुतम वेतन न देने की खबरे एक पायदान ऊपर जा चुकी हैं। ऐसी हालत में करार आधारित इंजीनियर एक्सपाइरी निवृत्त क्या आधुनिक डिजिटल इंडिया नये भारत में बुलेट ट्रेन की रफ्तार में कामयाब हो पायेगा। आधुनिक वैज्ञानिको और चिकित्सा क्षेत्र के जानकारों की माने तो यह सिर्फ़ और सिर्फ सरकार के कायदे कानून के मुंह पर अधिकारियों ने जोरदार तमाचा मारा है। और यह साबित करने की कोशिश की है कि अब कायदे कानून का नही सिर्फ़ जंगलराज चलेगा।सरकार के नियमो से शायद आज सबसे ज्यादातर अधिकारी पीड़ित हैं। जिसे पिछले चुनाव में अधिकारियों ने अपने बेलेट मत से जता चुके हैं। नवसारी नगरपालिका में आकारणी कोभांड किसने बनाया। इसको आज तक रोक कर क्यो रखा गया। इंजीनियर साहब करार आधारित का अब कौन सा अनुभव काम आयेगा। सभी रोड जमीनी तल से काफी उपर आ चुके हैं। अभी तक नगरपालिका के करोडो रुपये का नुकसान करवाने वाले अधिकांश अधिकारी अचानक बुद्धिमान कैसे बन गये? बात यहीं नही रूकती उपरी अधिकारी भी कुछ ऐसे ही हैं। प्रादेशिक कमिश्नर नगरपालिकाओ को दो महीने के बाद पता चलता है कि इनके कार्य क्षेत्र के बाहर है। आकारणी कोभांड की जांच नवसारी कलेक्टर श्री करेंगे। नवसारी जिले के कलेक्टर श्री इसकी जांच अधिक कलेक्टर श्री को सोंप चुके हैं ।नवसारी अधिक कलेक्टर श्री को अभी तक पता नही है कि भ्रष्टाचार की जांच करने के लिए जिसके उपर आरोप लगाये गये हो वह अधिकारी अपनी जांच कैसे कर सकता है।
                  नवसारी विजलपोर नगरपालिका में आज भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। जो नगरपालिका अपने ही कर्मचारियों और अधिकारियों के खिलाफ हो वहां जनहित संवेदनशीलता के कामों का होना एक जुमला है। विजलपोर नगरपालिका को सातवां वेतन मंजूर हो चुका है। परंतु सक्षम और संवेदनशीलता की कमी वाले अधिकारी आज सिर्फ और सिर्फ सरकार के नियमों की धज्जियां उड़ाई रहे हैं। यह पहली बार देखा जा रहा है कि नगरपालिका अपने निवृत्त कर्मचारियों की पेंशन फरजीयात होने के बावजूद नहीं देना चाहती और देश में बेरोजगारी चरम सीमा पर होने के बावजूद करार आधारित वह भी रिटायर होने के बावजूद रख रही है। भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करने के बदले सहभागिता में विश्वास रखती है। आज नवसारी विजलपोर नगरपालिका रामभरोसे भी नहीं है। ESIC की सुविधा से कोरोना काल में भी कर्मचारियों और मजदूरों को महेफूज रखा गया है। वर्षों से रात दिन काम करने वाले मजदूरों के सामने एक नया संकट आ चुका है। और नवसारी विजलपोर नगरपालिका के सर्वश्रेष्ठ अधिकारी जिनके पास सभी प्रकार का अनुभव और योग्यता के साथ सत्ता है और सबकी आशा है। लोकचर्चा और जानकारों से मिल रही खबरों आज लिखना संभव नहीं हो पा रहा है। अब देखना दिलचस्प होगा कि सरकार के जांच अधिकारी जिनके ऊपर सभी की निगाहें लगी हुई हैं कायदेसर जांच करेंगे कि सहभागीदार ....



No comments:

नवसारी जिले में दक्षिण गुजरात वीज कंपनी लिमिटेड का पर्दाफाश -RTI

नवसारी जिले में दक्षिण गुजरात वीज कंपनी लिमिटेड का पर्दाफाश -RTI नवसारी जिले में DGVCL कंपनी के लगभग सभी सूचना अधिकारियों ने सूचना अधिकार का...