Wednesday, January 27, 2021

गुजरात राज्य की ऐतिहासिक संस्कारी नगरी में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास पूर्वक संपन्न






गुजरात राज्य की ऐतिहासिक संस्कारी नगरी में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास पूर्वक संपन्न
 
नवसारी जिले में गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर नवसारी जिले के सभी प्राथमिक माध्यमिक और उच्चतर विद्यालयों कै छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। और नवसारी जिले में सभी को अपनी कलाओं से मनमुग्ध कर दिया। शुरुआत से आखिर तक सभी नागरिकों दर्शकों के सामने दिल खोलकर अपना नया नया मनोरंजन कारी प्रर्दशन किया। ऐसे तो नवसारी जिले में कई विभाग हैं। परंतु नवसारी जिले में शिक्षा विभाग के सभी उपस्थित शिक्षको और शिक्षा विभाग के शिक्षा अधिकारी का गणतंत्र दिवस पर आयोजित समारोह में सबसे अधिक श्रेय जाता है। 

No comments:

નવસારી મહાનગર પાલિકા કા પર્દાફાસ - આરટીઆઈ

નવસારી મહાનગર પાલિકા કા પર્દાફાસ - આરટીઆઈ  નવસારી શહેર આજે મહાનગરપાલિકા ની રચના થવા થી થયેલ ખુશી આજે ગમ માં ફેરવાઈ ગયેલ છે. ગુજરાત રાજ્ય સરક...