Thursday, October 4, 2018

एलोपैथी की 329 दवाओं पर प्रतिबंधित दवाएं धडल्ले से बेची जा रही है. अधिकारीयो के सामने सवालिया निसान...?

आज वर्षों से चल रही एलोपैथी दवाएं  जो कि वर्षों से अन्य देशों मे पहले से प्रतिबंधित है। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार  भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने उसे बेचने पर प्रतिबंध लगा दिया है। परन्तु गुजरात के ऐतिहासिक संस्कारी नगरी हालांकि अब सिर्फ यहभी इतिहास मे ही है नवसारी जिले मे अभी भी धडल्ले से बिक रही है। जिले के फुड एन्ड ड्रग विभाग के मुख्य अधिकारी श्री जिनको सिर्फ ऐसे कामों के लिये ही नियुक्त किया गया है। उन्हें अभी तक कोई जानकारी नहीं है। और न ही वह ऐसी जानकारी लेना चाहते है। मिलकर बडी हैरानी हुई कि आज जहाँ हमारे देशवासीयो का स्वास्थ्य प्रदान करनेवाली दवाएं नुकसान करती पाई गई और उसे बेन कर दिया गया। और जिले के अधिकारी जिन्हें लाखो रुपया वेतन दिया जा रहा है उन्हें कोई दिलचस्पी नहीं। बताया गया कि उनके पास कोई पत्र नहीं आया। और वह खुद इसके लिए कोई प्रयास भी नहीं किए। आज ऐसे अधिकारी यो से गुजरात बदनाम हो रहा है। ठीक यही हाल जिले के आरोग्य अधिकारी यो का है। नवसारी जिले मे आरोग्य विभाग आज जब खुद आखिरी श्वास लेने के कगार पर है। नवसारी जिला आरोग्य अधिकारी श्री को उनका यह पद उनके नसीब से मिला है। ऐसी जानकारी मिली है। इसलिए  कभी वह कार्रवाई अथवा कुछ भी काम नहीं करते। और सूत्रों के अनुसार उन्हें कोई उच्च अधिकारी भी कुछ नहीं कहता। चमत्कारिक अधिकारी है। हालांकि नवसारी जिले के आरोग्य विभाग के सभी अधिकारी  धार्मिक है। सरकार को ऐसे अधिकारीयो को अब वेतन न देकर सम्मानित धार्मिक ग्रंथ देना चाहिए।                  सरकारी अस्पताल मे हालत बद से बदतर हो चुकी है।  वहां के अधिकारी नागरिको को मरीज नही शिकार और गुलाम समझते है। नवसारी सिविल अस्पताल मे स्त्री रोग विशेषज्ञ द्वारा गरीब महिलाओं को दर्द की दवाई की जगह थप्पड़ मारकर चिकित्सा करने का फरियाद सावित होने के बावजूद सिविल सर्जन के चार्ज मे कार्यरत अधिकारी ने पत्रकार के बिरूद्ध फरियाद करके अपनी नोकरी बचाई। हालांकि बाद मे फरियादी के माफी नामे तक बात पहुचकर शान्त हुई। 

आज नवसारी जिले मे ऐसे अधिकारीयो की कमी नहीं है। पर्यावरण मानव अधिकार संस्था द्वारा तत्काल प्रभाव से संंबधित गाधीनगर कार्यालय से कार्य वाई हेतु  बातचीत  की जा  रही है। नवसारी जिला कलेक्टर श्री  इस समस्या के समाधान हेतु जाच करवाए । जिसकी आज अत्यंत जरूरत है।

No comments:

नवसारी जिले में दक्षिण गुजरात वीज कंपनी लिमिटेड का पर्दाफाश -RTI

नवसारी जिले में दक्षिण गुजरात वीज कंपनी लिमिटेड का पर्दाफाश -RTI नवसारी जिले में DGVCL कंपनी के लगभग सभी सूचना अधिकारियों ने सूचना अधिकार का...