नवसारी जिले के विजलपोर शहर मे कांग्रेस पार्टी द्वारा स्नेह संम्मेलन धूम धाम से संपन्न
नवसारी-विजलपोर शहर मे स्नेह संम्मेलन मे विजलपोर के साथ नवसारी जिले के सभी अग्रणी नेताओं के साथ नागरिक भाई बहनों ने अपनी उपस्थिति ही दर्ज करवाई। और साथ ही साथ उपस्थित सभी नेताओं ने बारी बारी से एक एक करकेभाजपा की बिफलताओ के साथ कायदा कानून को सत्ता के जोर से तहस नहस करने और नागरिकों को नुकसान भ्रष्टाचार द्वारा किये गये हर कामो को एक एक एक करके सभी कामों का पर्दाफाश किया। सभी उपस्थित काग्रेस के नेताओं ने आने वाले चुनाव मे एकजुटता का संकल्प लेकर गुजरात ही नही अपितु देश मे पुनः भाई चारे एकता अखंडता को स्थापित करने का संकल्प लेकर कांग्रेस पार्टी का झंडा लालकिले से लहराने का संकल्प लिया। स्नेह संम्मेलन के दौरान पूरी सभा मे एक खुशी की लहर देखी गई।
बिजलपुर शहर कांग्रेस समिति की सभा में उपस्थित लोगों के नाम इस प्रकार हैं नवसारी जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री सिद्धार्थ भाई देसाई जिला प्रभारी विजय भाई देसाई नवसारी लोकसभा प्रभारी डॉ रविंद्र पाटिल जलालपुर विधानसभा पर्यवेक्षक प्रकाश भाई पटेल जिला अग्रणी एडी पटेल वीरेंद्र भाई देसाई जिला पूर्व प्रमुख धर्मेश भाई पटेल जिला महामंत्री धर्मेश भाई भीम भाई पटेल महादेव भाई देसाई नवसारी शहर कांग्रेस समिति प्रमुख निरव भाई नायक नवसारी शहर कांग्रेस पूर्व प्रमुख दीपक भाई बारोट राजन भाई जोशी, बिजलपुर शहर कांग्रेस प्रमुख प्रवीण भाई देसाई, विजलपुर नगर पालिका विरोध पक्ष नेता गंगाधर शुक्ला, नवसारी नगरपालिका विरोध पक्ष नेता अंजुम शेख, बिजलपुर कांग्रेस दीपक भाई गुप्ता, जिला महिला प्रमुख प्रभा बेन बलसाड़ियां, बिजलपुर शहर महिला कांग्रेस प्रमुख मीनाबेन मांगले, तथा अन्य सभी लोग उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment