Saturday, March 16, 2019

महिला शशक्तिकरण के उपलक्ष में लोकसभा मे सभी पार्टियां महिलाओं को टिकट देकर संसद में भागीदार कब बनायेंगी ?

महिला शशक्तिकरण के उपलक्ष में   लोकसभा मे महिलाओं को राजनैतिक पार्टियां  संसद मे भागीदार कब बनायेंगी ?
   भारत सरकार में रजिस्टर्ड सभी पार्टियां महिलाओं के विकास, समृद्धि, भागीदारी, शिक्षा, स्वास्थ्य, बेटी पढाओ, बेटी बचाओ, वगेरे का नारा लगाते देखी जाती हैं। और इतिहास गवाह है कि आज तक किसी भी क्षेत्र में जहां जहां हमारे देश की महिला वर्ग को समय मिला है । कहीं भी किसी भी क्षेत्र में, विभाग में हमारे देश का जिनका आबादी में 50 प्रतिशत भाग है। कभी भी किसी पुरुष से पीछे नही पायी गयी। जल थल नभ में अपना झंडा लहराया है। परंतु हमारे देश का दुर्भाग्य है कि आज तक राजनीति में धार्मिक क्षेत्र में इनकी संख्या न के बराबर है । आध्यात्मिक और धार्मिक  दृष्टि में हम इन्हे देवी का दर्जा देते है । मां जैसे शब्दो को अधिकतर उपयोग किया जा रहा है । यहां तक कि हमारे  भारत देश में हर जगह भारत माता की जय का नारा लगाया जाता है । देवी देवताओ में देवी मां का सर्वाधिक नाम लिया जाता है। हिंदु धर्म भग्वत गीता में धरती से बडी मां का दर्जा दिया गया है। और इस्लाम धर्म में मां के कदमो में जन्नत है।परंतु जमीनी हकीकत में  आज महिलाओ का उपयोग अपने अपने ढंग से सभी करने में तुले हुए हैं। आज जरूरत है कि उनका अधिकार कायदेसर दिया जाय। और यह तभी संभव है कि उन्हे भी कम से कम राजनीति मे बराबर का हक दिया जाये। क्या आज भारत की सभी राजनीतिक पार्टियां अपने अपने पार्टियों मे महिलाओ को बराबरी का दर्जा देंगी? कि सिर्फ अपने अपने फायदे के लिये सिर्फ और सिर्फ उपयोग करेंगी। अब देखना होगा कि कौन सी राजनीतिक पार्टी महिलाओ को लोकसभा की टिकट देकर महिलाओ का सम्मान करती है? 

No comments:

नवसारी जिले में दक्षिण गुजरात वीज कंपनी लिमिटेड का पर्दाफाश -RTI

नवसारी जिले में दक्षिण गुजरात वीज कंपनी लिमिटेड का पर्दाफाश -RTI नवसारी जिले में DGVCL कंपनी के लगभग सभी सूचना अधिकारियों ने सूचना अधिकार का...